Time and Distance Formula
Contents
समय, चाल और दुरी गणित विषय में सबसे महत्वपूर्ण आम मात्रात्मक के सब्जेक्ट में से है, जो की लगभग सभी सरकारी एग्जाम में पुचा जाता है, यह सब्जेक्ट उन में से एक है, जो की एग्जाम में अच्छे नंबर दिलाने वाले सब्जेक्ट में बहुत अच्छा किरदार निभाता है, Time and Distance Formula in Hindi के विचार लगभग एक जैसे होते हैं, लेकिन एग्जाम में प्रश्नों के पूछे जाने का तरीका बदला जा सकता है, अर्थात एग्जाम में पूछे गए प्रश् भिन्न हो सकते हैं, इसलिए आपके लिए बहुत जरूरी है की आप Time and Distance Formula को ध्यान से सीखें व याद करें और इसका उन भिन्न प्रश्नों को हल करने में इन फार्मूला का प्रयोग करें।
Speciality of Time, Distance and Speed
Time, Distance and Speed सब्जेक्ट, सरकारी एग्जाम की तयारी कर रहे सभी विद्यार्थीयों के लिए सबसे लोकप्रिय और महत्वपूर्ण विषय है, क्यूंकि Time and Distance Formula in Hindi के विचार अलग अलग सब्जेक्ट से सम्बंधित प्रश्नों के लिए बड़े पैमाने पर प्रयोग किया जाता है, जैसे; परिपथ गति, एक सीधी रेखा में गति, नाव और धारा, घड़ि, दौड़, यातायात, आदि। ऐसे में Time and Distance Formula का उपयोग करके प्रश्नों को हल किया जा सकता है, इस लेख में आप इससे विषय से सम्बंधित फोर्मुलों का अध्यन करेंगे, जो की आपकी आने वाली सभी सरकारी एग्जाम में बहुत जरूरी है।
Time and Distance Formula in Hindi
दोस्तों जैसा को आपको पता है की किसी भी कठिन प्रश्न को फार्मूला का उपयोग करके चुटकियों में हल किया जा सकता है, लेकिन उन फार्मूला का सही उपयोग होना भी जरूरी है, निचे दिए गए फार्मूला और उनके उपयोग के सही तरीको को ध्यान से पढ़ें व देखें, जिससे आप किसी भी प्रश्न को आसानी से हल कर पाएंगे, फार्मूला निम्नलिखित है।
फार्मूला 1. चाल = दूरी / समय/speed = distance / time
फार्मूला 1 की मदद से आप किसी भी वास्तु की गति का पता लगा सकते हैं की वह कितनी तेज व कितनी धीमी है, यह दूरी को कवर करने में लगने वाले समय से विभाजित, दूरी का वर्णन करता है. जिससे वास्तु की गति का पता चलता है।
फार्मूला 2. दुरी = चाल × समय/distance = speed × time
समय और चाल के गुणनफल से दुरी प्राप्त होता है, फार्मूला 2 की मदद से आप कोई वस्तु एक निर्धारित चाल और समय में कितना दुरी तय कर सकती है, इसका पता लगा सकते है।
फार्मूला 3. समय = दूरी / चाल/time = distance / speed
किसी भी कार्य में लग रहे समय को ज्ञात करने के लिए इस फोर्मुले का उपयोग किया जाता है, एवं जैसे जैसे गति बढती है, उसमे लगने वाला समय वैसे वैसे कम होता जाता है।
Unit of Distance, Speed and Time
समय चल और दूरी को निचे दी गई इकाइयों में बदलकर सवालों को हल किया जाता है, अगर बदलने के फोर्मुले आपको अच्छे से याद नहीं है तो इससे सम्बंधित प्रश्न बनाना मुश्किल होता है, इसलिए ध्यान रखें।
- समय (Time) : सेकंड (Second) , मिनट (Minute), घंटे (Hour) में ही बदले.
- चाल (Speed) : मीटर प्रति सेकंड (m/s), किमी प्रति घंटा( k/h)
- दूरी (Distance) : मीटर (meters), किलोमीटर (km), मील (Miles), Feed आदि.
ध्यान रहे:- यदि दूरी (Distance) = किलोमीटर (km) और समय (Time) = घंटा (Hour) है, तो गति (Speed) = दूरी (Distance) / समय (Time) के रूप में हो, तो चाल की यूनिट किलोमीटर (km) / घंटा (Hour) में होगी.
Definition of Time, Distance and Speed
- चाल (Speed): कोई साधन या व्यक्ति द्वारा इकाई समय में तय की गई दूरी को चल (Speed) कहते हैं। या फिर कह लो की, किसी पिंड द्वारा प्रति एकांक समय में तय दुरी चाल कहलाती है।
चाल (Speed) = दूरी (Distance) / समय (Time)
ध्यान रहे:- चाल का मात्रक मीटर प्रति सेकंड अथवा किलोमीटर प्रति घण्टा होता हैं.
- दुरी (distance): किसी व्यक्ति द्वारा साधन से किसी स्थान से दुसरे स्थान पर जाने पर तय की गई दूरी कहलाती है।
दुरी (Distance) = चाल (Speed) × समय (Time)
ध्यान रहे:- इससे पता चलता है की स्पीड सीधे दूरी के लिए अनुपात सम्बन्धी है लेकिन समय के विपरीत अनुपात सम्बन्धी है।
- समय (Time): किसी व्यक्ति द्वारा साधन से इकाई चाल से चली गई दूरी, उसमे लगे समय का निर्धारण करती है, उसे समय कहते हैं।
समय (Time) = दूरी (Speed) / चाल (Speed)
वेग (Velocity):- एक निर्धारित दिशा में किसी पिंड द्वारा इकाई समय में तय की गई दुरी को वेग कहते है।
वेग (Velocity) = विस्थापन (displacement) / समय (Time)
औसत चाल (Average Speed):
औसत चाल (Average Speed) = तय की गई कुल दुरी (Speed) / लगा कुल समय (Time)
Memorable Facts About Speed, Distance and Time
- किमी (km) / घंटा (Hour) से मीटर (Meter) / सेकंड (Second) में बदलने के लिए, 5 / 18 से गुणा
- इसलिए, 1 किमी (km) / घंटा (Hour) = 5 / 18 मीटर (Meter) / सेकंड (Second)
- M / sec से किमी (km) / घंटे (Hour) में बदलने के लिए, 18/5 से गुणा
- इसलिए, 1 m / sec = 18/5 किमी (km) / घंटा (Hour) = 3.6 किमी (km) / घंटा (Hour)
- 1 किमी (km) / घंटा (Hour) = 5 / 8 मील (Mile) / घंटा (Hour)
- 1 गज (Yard) = 3 फीट (Feet)
- 1 किलोमीटर (km) = 1000 मीटर (Meter) = 0.6214 मील (Mile)
- 1 मील (Mile) = 1.609 किलोमीटर (km)
- 1 घंटा (Hour) = 60 मिनट (Minute) = 60 * 60 सेकंड (Second) = 3600 सेकंड (Second)
- 1 मील (Mile) = 1760 गज (Yard)
- 1 गज (Yard) = 3 फीट (Feet)
- 1 मील (Mile) = 5280 फीट (Feet)
In Simple Words, Memorable Facts About Speed, Distance and Time
- 1 किमी (km) प्रति घंटा (Hour) = 5 / 18 मीटर (Meter) / सेकेण्ड (Second)
- 1 मीटर (Meter) प्रति सेकेण्ड (Second) = 18 / 5 किमी (km) / घंटा (Hour)
- 1 किमी (km) प्रति घंटा (Hour) = 5 / 8 मील (Mile) / घंटा (Hour)
- 1 मील (Mile) प्रति घंटा (Hour) = 22 / 15 फुट (Feet) / सेकेण्ड (Second)
यह भी पढ़ें:
- [PDF] COMPLETE MATHS NOTES IN HINDI AND ENGLISH
- Complete Maths Notes Class 9/10/11/12 in Hindi PDF| मैथ्स के कम्प्लीट नोट्स की पीडीऍफ़
- Important Mind Maths Complete Book in Hindi PDF| मन की गणित फुल चेप्टर पीडीऍफ़
- Maths Super Tricks PDF || गणित की बहुत शानदार ट्रिक्स की PDF डाउनलोड करें
Time and Distance Question Answer
1. एक रेलगाड़ी 45 किमी/घंटा की गति से चल रही है। उसे 4/5 किलोमीटर की दूरी तय करने में कितना समय लगेगा ?
(A) 36 sec. (B) 64 sec.
(C) 90 sec (D) 120 sec.
2. 100 मीटर लम्बी रेलगाड़ी ३० किलोमीटर/घंटा की गति से चल रही है। प्लेटफोर्म के निकट खड़े व्यक्ति को पार करने में कितने सेकंड लेगी ?
(A) 10 (B) 11
(C) 12 (D) 15
3. एक व्यक्ति 5 किलोमीटर/घंटा की गति से चलते हुए एक पुल को 15 मिनट में पार कर लेता है। बताएं पुल की लम्बाई कितने मीटर होगी ?
(A) 600 (B) 750
(C) 1000 (D) 1250
4. एक धावक 200 मीटर की रेस 24 में पूरी करता है। उसकी गति किमी./घंटा में बताएं ?
(A) 20 (B) 24
(C) 28.5 (D) 30
5. एक कार 1 सेकंड में 10 मीटर की दूरी तय करती है। कार की गति किमी/घंटा में तय करें ?
(A) 40 (B) 32
(C) 48 (D) 36
हम आशा करते हैं की आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी, इस जानकारी के साथ ही आज हम आपके लिए Time and distance Important Question Answer PDF, Time and distance Solution PDF लाये हैं, यह पीडीऍफ़ आपके सभी सरकारी एग्जाम में बहुत उपयोगी और महत्वपूर्ण साबित हो सकती है, इसलिए इस पीडीऍफ़ में दिए गए प्रश्नों को ध्यान से समझें व हल करें, पीडीऍफ़ की डाउनलोड लिंक निचे दी गई है जिसे Download बटन पर क्लिक करके बड़ी आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।
Time and Distance Question Answer PDF | DOWNLOAD |
Time and Distance Question Answer Solution PDF | DOWNLOAD |
Time and Distance Short Tricks PDF | DOWNLOAD |
यह पोस्ट आप सभी स्टूडेंट्स की सरकारी एग्जाम की तैयारी को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है हमने इस पोस्ट में आपके लिए सभी जानकारी उपलबध करने का प्रयास किया है अगर आपको यह पोस्ट पसंद आती है तो इसे शेयर करना न भूले क्योकि आपका एक शेयर हमे आपके लिए सटीक जानकारी के साथ लेटेस्ट न्यूज़ एंड अपडेट लाने में मदद करेगा हम आशा करते है आप हमारे बनाये गए कंटेंट से संतुष्ट होंगे अगर आपको किसी भी प्रकार की त्रुटि या कमी लगती है तो आप कमेंट बॉक्स में हमे अपना सुझाव दे सकते है या हमे डायरेक्ट इस मेल – exampura@gmail.com पर मेल कर सकते है।
Study Material PDF for all Government Exams
- [PDF] COMPLETE MATHS NOTES IN HINDI AND ENGLISH
- Complete GK in Hindi PDF/ सम्पूर्ण जीके की शानदार पीडीऍफ़
- Important Reasoning Book in Hindi PDF/सम्पूर्ण रीजनिंग के शानदार बुक की पीडीऍफ़
- Important Indian Polity Notes in Hindi PDF | इंडियन पॉलिटी की सम्पूर्ण पीडीऍफ़
- 1100+ बायोलॉजी के शानदार प्रश्नोत्तर की सम्पूर्ण पीडीऍफ़ – Hindi PDF
- Important Hindi Notes For All Competitive Exams PDF
- Complete Indian Economy in Hindi PDF/भारतीय अर्थववस्था के बारे में सम्पूर्ण जानकारी
- General Science Complete PDF for SSC, UPSC, Railway Exams/जनरल साइंस की बोहत मत्वपूर्ण जानकरी की पीडीऍफ़
- Indian Geography Handwritten Notes in Hindi PDF
- Important Indian History Questions Answer in Hindi PDF
GK / सामान्य ज्ञान
- Complete GK in Hindi PDF/ सम्पूर्ण जीके की शानदार पीडीऍफ़
- सभी सरकारी परीक्षाओ की पीडीऍफ़ डाउनलोड करे Exampura.com से
- 5200+ General Knowledge Questions PDF|सामान्य ज्ञान की इनसे बढकर शोर्ट ट्रिक्स नही मिलेगी
- General Studies Complete PDF Notes in Hindi SSC, UPSC, Bank, Railway
- GK Short Trick In Hindi PDF| जीके के बहुत ही शानदार शार्ट ट्रिक्स की पीडीऍफ़
- Important GK Short Trick In Hindi PDF| जीके के बहुत ही महत्वपूर्ण शार्ट ट्रिक्स की पीडीऍफ़
- Important Indian History Complete in Hindi PDF/इंडियन हिस्ट्री की सम्पूर्ण जानकारी की पीडीऍफ़
MATHS / गणित
- [PDF] COMPLETE MATHS NOTES IN HINDI AND ENGLISH
- Complete Maths Notes Class 9/10/11/12 in Hindi PDF| मैथ्स के कम्प्लीट नोट्स की पीडीऍफ़
- Important Mind Maths Complete Book in Hindi PDF| मन की गणित फुल चेप्टर पीडीऍफ़
- Maths Super Tricks PDF || गणित की बहुत शानदार ट्रिक्स की PDF डाउनलोड करें
ENGLISH / अंग्रेजी
- Important English Grammar PDF With Hindi
- English Grammar Complete Book with Tricks and Solutions
- English Grammar Complete Book in Hindi PDF
- Complete 7300 GK English Grammar PDF
- Pdf of English Grammar (parts of speech)
HINDI / हिंदी
- सभी महत्वपूर्ण हिंदी के कम्प्लीट नोट्स की पीडीऍफ़
- हिंदी के बेहतरीन हेंडरिटन नोट्स की पीडीऍफ़
- हिंदी जीके की बहुत ही शानदार प्रश्न उत्तर की पीडीऍफ़ डाउनलोड करे
- Arihant Samanya Hindi Book|अरिहंत सामान्य हिन्दी भाषा का इतिहास
- Hindi Grammer Notes PDF For All Competitive Exam
- Important Hindi Notes For All Competitive Exams PDF
POLITY / राजनीती
- Indian Constitution भारतीय संविधान की सम्पूर्ण जानकारी के साथ बहुत ही महत्वपूर्ण 5000 प्रश्नोत्तर की PDF
- Indian Polity and Constitution भारतीय संविधान और राजव्यवस्था के बहुत ही शानदार नोट्स की पीडीऍफ़
- भारतीय संविधान में राज्य के नीति निदेशक तत्व
- Preambal in Indian constitution in Hindi PDF
- Important Indian Polity Notes in Hindi PDF | इंडियन पॉलिटी की सम्पूर्ण पीडीऍफ़
- General Studies Complete PDF Notes in Hindi SSC, UPSC, Bank, Railway
GEOGRAPHY / भूगोल
- Geography लुसेंट का शानदार प्रश्नोत्तर का कलेक्शन – PDF डाउनलोड करें
- Indian Geography Handwritten Notes in Hindi PDF
- Best Geography Handwritten Notes in Hindi PDF For ALL Exam
- भारत भूगोल के 15000+ अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर की पीडीऍफ़
Leave a Reply