Indian Constitution पीडीऍफ़ | भारतीय संविधान के बहुत ही शानदार शार्ट नोट्स की PDF

Indian Constitution in Hindi PDF for UPSC, SSC, Bank

0

Indian Constitution in Hindi PDF

Contents

Indian Constitution in Hindi PDF for UPSC, SSC, Bank: दोस्तों Indian Constitution एक एसी रचना है जिसे Hindi and English दोनों भाषाओँ में हाथों द्वारा लिखा गया था, अर्थात यह सम्पूर्ण रचना हस्त लिखित है, दोस्तों Indian Constitution को पूर्ण रूप से तैयार करने में लगभग 64 लाख रूपए खर्च हुए थे, दोस्तों Indian Constitution भारत का उच्चतम विधान है, दोस्तों भारत का संविधान दुनियां का सबसे लम्बा हस्तलिखित दस्तावेज तो है ही, साथ ही इसे बनाने वालों ने इसमें दुनियां भर की अच्छाइयों को लिखा है जिससे भारत एक लोकतांत्रिक गणतंत्र राज्य के रूप में बहुत मजबूत बने.

Indian Constitution को 26 नवम्बर 1949 को मंजूरी दे दि गई थी, और 26 जनवरी 1950 को इसे लह्गु कर दिया गया, दोस्तों में आपको बता दूँ की 26 नवम्बर को भारत का संविधान दिवस मनाया जाता है, और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, दोस्तों आपको यह तो पता ही होगा की भारत के संविधा को डॉ. भीमराव आम्बेडकर ने लिखा था इनका पूरा नाम भीमराव रामजी आम्बेडकर था और इन्हें डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के नाम से भी जाना जाता है, दोस्तों इसी तरह के बहुत ही रोचक तथ्य आज हम इस लेख में पढेंगे.

दोस्तों क्या आपको पता है की Indian Constitution को कितनी भाषाओँ में लिखा गया है, अगर नहीं तो में आपको बता दूँ कि Indian Constitution को मेरी जानकारी के हिसाब से 2 भाषाओँ में लिखा गया, दोस्तों भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में 22 भाषाएँ शामिल है, जिनमे असमिया, उड़िया, उर्दू, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, गुजराती, डोगरी, तमिल, तेलुगू, नेपाली, पंजाबी, बांग्ला, बोड़ो, मणिपुरी, मराठी, मलयालम, मैथिली, संथाली, संस्कृत, सिंधी, हिंदी आदि भाषाएँ शामिल है, दोस्तों भारत के संविधान को लागु करने से पहले 24 जनवरी 1950 को संविधान सभा के 284 सदश्यों ने हस्ताक्षर किया.

दोस्तों Indian Constitution को पूरी तरह तैयार होने में 2 साल 11 महीने और 18 दिन लगे थे, इस समय अवधि में भारत का संविधान बनकर तैयार हो गया, और 26 जनवरी 1950 को इसे लागु कर दिया गया, दोस्तों जब संविधान को बनाया गया था तब यह 22 भागों में बिभाजित था, 395 अनुच्छेद थे और केवल 8 अनुसूचियां थी, लेकिन वर्तमान समय में 25 भाग, 470 अनुच्छेद और 12 अनुसूचियां है, 

Indian Constitution in Hindi

भागविषयअनुच्छेद
भाग 1संघ और उसके क्षेत्र(अनुच्छेद 1-4)
भाग 2नागरिकता(अनुच्छेद 5-11)
भाग 3मूलभूत अधिकार(अनुच्छेद 12 – 35)
भाग 4राज्य के नीति निदेशक तत्त्व(अनुच्छेद 36 – 51)
भाग 4Aमूल कर्तव्य(अनुच्छेद 51A)
भाग 5संघ(अनुच्छेद 52-151)
भाग 6राज्य(अनुच्छेद 152 -237)
भाग 7संविधान (सातवाँ संशोधन) अधिनियम, 1956 द्वारा निरसित(अनु़चछेद 238)
भाग 8संघ राज्य क्षेत्र(अनुच्छेद 239-242)
भाग 9पंचायत(अनुच्छेद 243- 243O)
भाग 9Aनगरपालिकाएँ(अनुच्छेद 243P – 243ZG)
भाग 10अनुसूचित और जनजाति क्षेत्र(अनुच्छेद 244 – 244A)
भाग 11संघ और राज्यों के बीच सम्बन्ध(अनुच्छेद 245 – 263)
भाग 12वित्त, सम्पत्ति, संविदाएँ और वाद(अनुच्छेद 264 -300A)
भाग 13भारत के राज्य क्षेत्र के भीतर व्यापार, वाणिज्य और समागम(अनुच्छेद 301 – 307)
भाग 14संघ और राज्यों के अधीन सेवाएँ(अनुच्छेद 308 -323)
भाग 14Aअधिकरण(अनुच्छेद 323A – 323B)
भाग 15निर्वाचन(अनुच्छेद 324 -329A)
भाग 16कुछ वर्गों के लिए विशेष उपबन्ध सम्बन्ध(अनुच्छेद 330- 342)
भाग 17राजभाषा(अनुच्छेद 343- 351)
भाग 18आपात उपबन्ध(अनुच्छेद 352 – 360)
भाग 19प्रकीर्ण(अनुच्छेद 361 -367)
भाग 20संविधान के संशोधन(अनुच्छेद 368 )
भाग 21अस्थाई संक्रमणकालीन और विशेष उपबन्ध(अनुच्छेद 369 – 392)
भाग 22संक्षिप्त नाम, प्रारम्भ, हिन्दी में प्राधिकृत पाठ और निरसन(अनुच्छेद 393 – 395)

 

दोस्तों सभी सरकारी परीक्षाओं में Indian Constitution Questions जरूर पूछे जाते है, और साथ ही दोस्तों हम जिस देश में रहेते है उसके बारे में हमें सम्पूर्ण जानकारी होनी ही चाहिये, हमें हमारे देश पर गर्व तो है ही साथ ही इसके बारे में और भी बहुत से तथ्य है जिन्हें जानकर आप अपने देश को और भी अच्छा और इस पर गर्व महसूस करेंगे, आज हम आपकी सभी तरह की प्रतियोगि परीक्षाओ को और भी सफल बनाने के लिए PDF का भंडार लेकर आये है जो आपके आने वाले सभी परीक्षाओ में बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकती है, Indian Polity and Constitution 5000 Question Answers in Hindi PDF आप इस पीडीऍफ़ को आसानी से डाउनलोड कर सकते है, और अपने एग्जाम में अच्छे अच्छे अंक ला सकते है।

आज हम आप सभी के लिए Important Indian Constitution Question Answers PDF लेकर आये है, जो आपके आने वाली सभी सरकारी परीक्षाओ के लिए बोहत महत्वपूर्ण साबित हो सकती है, दोस्तों हमारी वेबसाइट आपके लिए रोज रोज नए नए अपडेट लाती रहती है, अगर आप भी नए नए नए अपडेट देखना चाहते हे तो आप हमारी वेबसाइट से जुड़ सकते है, जिससे आपको रोज अपडेट मिलते रहेंगे और आप अच्छी तरह सरकारी एग्जाम की तैयारी कर सकते है दोस्तों आज हम इस पीडीऍफ़ में आपको Indian Constitution के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बतायेगे।

EXAMPURA आपके लिए रोज नए नए अपडेट लाते रहते है आप हमारी वेबसाइट पर डेली विजिट करके नए अपडेट्स देख सकते है ये सभी अपडेट्स आपकी प्रतियोगिता परीक्षा से ही जुड़े है हम आपके उज्वल भविष्य के लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे|




SSC, UPSC, Bank, Railway, State PCS, MPPSC, UPPSC, RPPSC, Defence and Army Exams और भी ऐसे एग्जाम है जिसमे यह PDF बहुत महवत्पूर्ण हो सकती है हमारी वेबसाइट पर आपको हर तरह की सब्जेक्ट वाइज PDF जैसे Maths, Reasoning, General Knowledge, General Science, Environment, Indian History, Indian Polity, Indian Geography, World History, GK & Current Affairs, English Grammar, Hindi Grammar, State Wise GK Notes, Handwritten Notes, Class Notes, Physics, Chemistry, Biology, Static GK, One Liner Questions के साथ-साथ Online Quiz, Test Series, Previous Year Exam Questions, Practice Book, Most Important Question Answers, Practice Set की सभी प्रकार की पीडीऍफ़ उपलब्ध कराती है|

DOWNLOAD LETTEST PDF

भारतीय संविधान में कुछ विभेदकारी विशेषताएँ भी हैं

  • 1. यह संघ राज्यों के परस्पर समझौते से नहीं बना है
  • 2. राज्य अपना पृथक संविधान नहीं रख सकते है, केवल एक ही संविधान केन्द्र तथा राज्य दोनो पर लागू होता है
  • 3. भारत में द्वैध नागरिकता नहीं है। केवल भारतीय नागरिकता है
  • 4. भारतीय संविधान में आपातकाल लागू करने के उपबन्ध है [352 अनुच्छेद] के लागू होने पर राज्य-केन्द्र शक्ति पृथक्करण समाप्त हो जायेगा तथा वह एकात्मक संविधान बन जायेगा। इस स्थिति में केन्द्र-राज्यों पर पूर्ण सम्प्रभु हो जाता है
  • 5. राज्यों का नाम, क्षेत्र तथा सीमा केन्द्र कभी भी परिवर्तित कर सकता है [बिना राज्यों की सहमति से] [अनुच्छेद 3] अत: राज्य भारतीय संघ के अनिवार्य घटक नहीं हैं। केन्द्र संघ को पुर्ननिर्मित कर सकती है
  • 6. संविधान की 7वीं अनुसूची में तीन सूचियाँ हैं [संघीय सरकार|संघीय], [राज्य सूची|राज्य], तथा [समवर्ती सूची|समवर्ती]। इनके विषयों का वितरण केन्द्र के पक्ष में है।
  • 6.1 संघीय सूची में सर्वाधिक महत्वपूर्ण विषय हैं
  • 6.2 इस सूची पर केवल संसद का अधिकार है
  • 6.3 राज्य सूची के विषय कम महत्वपूर्ण हैं, 5 विशेष परिस्थितियों में राज्य सूची पर संसद विधि निर्माण कर सकती है किंतु किसी एक भी परिस्थिति में राज्य, केन्द्र हेतु विधि निर्माण नहीं कर सकते-
  • क1. अनु 249—राज्य सभा यह प्रस्ताव पारित कर दे कि राष्ट्र हित हेतु यह आवश्यक है [2/3 बहुमत से] किंतु यह बन्धन मात्र 1 वर्ष हेतु लागू होता है
  • क2. अनु 250— राष्ट्र आपातकाल लागू होने पर संसद को राज्य सूची के विषयों पर विधि निर्माण का अधिकार स्वत: मिल जाता है
  • क3. अनु 252—दो या अधिक राज्यों की विधायिका प्रस्ताव पास कर राज्य सभा को यह अधिकार दे सकती है [केवल संबंधित राज्यों पर]
  • क4. अनु 253— अंतराष्ट्रीय समझौते के अनुपालन के लिए संसद राज्य सूची विषय पर विधि निर्माण कर सकती है
  • क5. अनु 356—जब किसी राज्य में [राष्ट्रपति शासन] लागू होता है, उस स्थिति में संसद उस राज्य हेतु विधि निर्माण कर सकती है
  • 7. अनुच्छेद 155 – राज्यपालों की नियुक्ति पूर्णत: केन्द्र की इच्छा से होती है इस प्रकार केन्द्र राज्यों पर नियंत्रण रख सकता है
  • 8. अनु 360 – वित्तीय आपातकाल की दशा में राज्यों के वित्त पर भी केन्द्र का नियंत्रण हो जाता है। इस दशा में केन्द्र राज्यों को धन व्यय करने हेतु निर्देश दे सकता है
  • 9. प्रशासनिक निर्देश [अनु 256-257] -केन्द्र राज्यों को राज्यों की संचार व्यवस्था किस प्रकार लागू की जाये, के बारे में निर्देश दे सकता है, ये निर्देश किसी भी समय दिये जा सकते है, राज्य इनका पालन करने हेतु बाध्य है। यदि राज्य इन निर्देशों का पालन न करे तो राज्य में संवैधानिक तंत्र असफल होने का अनुमान लगाया जा सकता है
  • 10. अनु 312 में अखिल भारतीय सेवाओं का प्रावधान है ये सेवक नियुक्ति, प्रशिक्षण, अनुशासनात्मक क्षेत्रों में पूर्णतः: केन्द्र के अधीन है जबकि ये सेवा राज्यों में देते है राज्य सरकारों का इन पर कोई नियंत्रण नहीं है
  • 11. एकीकृत न्यायपालिका
  • 12. राज्यों की कार्यपालिक शक्तियाँ संघीय कार्यपालिक शक्तियों पर प्रभावी नहीं हो सकती है।

Indian Constitution PDF in Hindi

Download Now PDF

exampura.com एक ऑनलाइन मच है. जहा आप हर तरिके के एग्जाम की तैयारी कर सकते है. जैसा PSC, SSC CGL, BANK, RAILWAYS, RRB NTPC, और अन्य एग्जाम की पीडीऍफ़ भी डाउनलोड कर सकते है।

यह पोस्ट आप सभी स्टूडेंट्स की सरकारी एग्जाम की तैयारी को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है, हमने इस पोस्ट में आपके लिए सभी जानकारी उपलबध करने का प्रयास किया है, अगर आपको यह पोस्ट पसंद आती है, तो इसे शेयर करना न भूले क्योकि आपका एक शेयर हमे आपके लिए सटीक जानकारी के साथ लेटेस्ट न्यूज़ एंड अपडेट लाने में मदद करेगा हम आशा करते है, आप हमारे बनाये गए कंटेंट से संतुष्ट होंगे अगर आपको किसी भी प्रकार की त्रुटि या कमी लगती है, तो आप कमेंट बॉक्स में हमे अपना सुझाव दे सकते है, या हमे डायरेक्ट इस मेल – exampura@gmail.com पर मेल कर सकते है।

Study Material PDF for all Government Exams

GK / सामान्य ज्ञान 

MATHS / गणित 

ENGLISH / अंग्रेजी 

HINDI / हिंदी 

POLITY / राजनीती 

GEOGRAPHY / भूगोल 

Other Links:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *