SSC Exam में बार – बार पूछे गए सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह !!

1

SSC Question Answer in Hindi

Contents

नमस्ते साथियों आज हम आपके लिए SSC Most Important Question Answer, Question Answer in Hindi for SSC Exam ले कर आये हैं, आज के इस लेख में हम आपको एक से बढ़ कर एक प्रश्न प्रस्तुत करेंगे, दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं की हम आपके लिए आज तक जो भी पीडीऍफ़ या जानकारी लेकर आये हैं, वह जानकारी और पीडीऍफ़ आपके लिए कहीं न कहीं बहुत उपयोगी साबित हुई है, इससे सम्बंधित हमें आपके बहुत कमेंट भी मिले हैं, उन सभी कमेंट के लिए आपका बहुत शुक्रिया, इससे हमारा आत्मविश्वास और बढ़ गया है, इसलिए हम आपके सामने आज के इस लेख में SSC Exam से जूझ रहे विद्यार्थियो के लिए बहुत महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आये हैं।

आज के इस लेख में दिए जा रहे प्रश्न पहले भी SSC के कई एग्जाम में आचुके हैं, इसलिए इन प्रश्नों को ध्यान से पढ़े ताकि आगे आने वाले एग्जाम में आपसे कोई प्रश्न रह न जाये, दोस्तों हम आपके सभी एग्जाम का ध्यान रखते हैंम कब किस एग्जाम में कौनसे प्रश्न महत्वपूर्ण होंगे, वे सभी प्रश्न आपको हमारी वेबसाइट पर मिल जायेंगे, एसी ही और महत्वपूर्ण जानकारी और नए नए अपडेट के लिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़ सकते हैं, हम आपके लिए डेली बेस पर नए नए लेख लेकर आते रहते हैं, इसलिए अगर आपको अपनी पढाई में किसी परेशानी का सामना करना पद रहा है तो आप निश्चिंत हो जाइये, और निचे दिए गए प्रश्नों को ध्यान से पढ़िए, और इन्हें याद कर लीजिये, क्यूंकि यहाँ पर दिए जा रहे प्रश्न आपके सभी SSC Exam में उपयोगी साबित हो सकते हैं, जैसे SSC CGL, SSC GD, SSC CHSL, SSC MTS, SSC Stenographer, SSC Constable, SSC CPO, SSC JE, SSC IDM और भी अन्य Sarkari Exam में ये सभी प्रश्न उपयोगी साबित हो सकते हैं।

Most Important Question in Hindi for SSC




DOWNLOAD NCERT BOOKS PDF:-

NCERT Class 12th Books PDF Download (Hindi And English Medium)

NCERT Class 11th Books PDF Download (Hindi And English Medium)

NCERT Class 10th Books PDF Download (Hindi And English Medium)

NCERT Class 9th Books PDF Download (Hindi And English Medium)

NCERT Class 8th Books PDF Download (Hindi And English Medium)

NCERT Class 7th Books PDF Download (Hindi And English Medium)

NCERT Class 6th Books PDF Download (Hindi And English Medium)

Question in Hindi for SSC 1 to 10

1. भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन सबसे पहले किसने किया था ?
(A) सरदार पटेल
(B) महलनोबीस
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) वी. के. आर. वी. राव

(C) दादाभाई नौरोजी

2. किसी देश का आर्थिक विकास किस पर निर्भर है ?
(A) प्राकृतिक संसाधन
(B) बाजार का आकर
(C) पूंजी निर्माण
(D) उपर्युक्त सभी

(D) उपर्युक्त सभी

3. डब्ल्यू. टी. ओ. का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) न्यूयॉर्क
(B) जेनेवा
(C) यूरुगे
(D) दोहा

(B) जेनेवा

4. मुद्रा-आपूर्ति किसके द्वारा नियंत्रित की जाती है ?
(A) वित्त आयोग
(B) योजना आयोग
(C) व्यापारिक बैंक
(D) भारतीय रिजर्व बैंक

(D) भारतीय रिजर्व बैंक

5. भारत में सबसे ऊँचा जलप्रताप कौन-सा है ?
(A) होगेनक्कल प्रपात
(B) शिमला प्रपात
(C) जोग प्रपात
(D) कोर्टाल्ल्म प्रपात

(C) जोग प्रपात

6. जूट-उत्पादन में सबसे प्रचुर प्रदेश कौन-सा है ?
(A) तमिलनाडु
(B) पश्चिम बंगाल
(C) ओडिसा
(D) केरल

(B) पश्चिम बंगाल

7. निम्नलिखित में से कौन-से देश पाल्क स्ट्रेट से जुड़े हुए हैं ?
(A) पाकिस्तान एवं चीन
(B) भारत एवं श्री लंका
(C) उत्तरी कोरिया एवं दक्षिणी कोरिया
(D) ब्रिटेन एवं फ़्रांस

(B) भारत एवं श्री लंका

8. भारत में किस राज्य को चावल का कटोरा कहा जाता है ?
(A) तमिलनाडु
(B) आंध्र प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) केरल

(B) आंध्र प्रदेश

9. पहली बार परमाणु बेम कहाँ फेंका गया था ?
(A) नागासाकी
(B) हांगकांग
(C) टोक्यो
(D) हिरोशिमा

(D) हिरोशिमा

10. ओजोन परत कहाँ पाई जाती है ?
(A) आयनमंडल
(B) बहिर्मडल
(C) क्षमामंडल
(D) समतापमंडल

(D) समतापमंडल

One Liner Question in Hindi for SSC 11 to 20

11. महात्मा गाँधी का राजनीतिक गुरु कौन था ?

Answer – गोपालकृष्ण गोखले

12. डेसिबेल शब्द किससे संबंधित है ?

Answer – ध्वनि

13. अंग महाजनपद की राजधानी कहाँ थी ?

Answer – चम्पा

14. शांत घाटी किस राज्य में स्थित है ?

Answer – केरल

15. सुनामी का मुख्य कारण क्या है ?

Answer – समुद्री सतह पर भूकम्प

16. भारत का केन्द्रीय औषध अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?

Answer – लखनऊ

17. मानव विकास सूचकांक किसने विकसित किया था ?

Answer – महबूब-उल-हक

18. कृषि-उत्पादकों की कोटि किस प्रकार निर्धारित की जाती है ?

Answer – एग्मार्क

19. भारत में न्यूनतम मजदूरी अधिनियम किस वर्ष में पहली बार स्वीकृत हुआ था ?

Answer – 1948

20. इंसुलिन का आविष्कार किसने किया ?

Answer – एफ. बांटिंग




SSC Question in Hindi 21 to 30

21. अमरीका की खोज किसने की ?
(A) वास्को- डि गामा
(B) अमुं दसेन
(C) कैप्टेन कुक
(D) कोलंबस

(D) कोलंबस

22. नासिक किस नदी के किनारे स्थित है ?
(A) महानदी
(B) गोदावरी
(C) कृष्णा
(D) ताप्ती

(B) गोदावरी

23. पेनिसिलिन किससे प्राप्त की जाती है ?
(A) फफूंद
(B) जीवाणु
(C) वाइरस
(D) शैवाल

(A) फफूंद

24. पित्त का स्त्रोत क्या है ?
(A) पित्ताशय
(B) अग्न्याशय
(C) पित्तवाहिनी
(D) यकृत

(D) यकृत

25. निम्नलिखित में कौन-सा प्रक्षेपास्त्र भूमि से वायु में जाने वाला प्रक्षेपास्त्र है ?
(A) त्रिशूल
(B) अग्नि
(C) ब्रह्मोस
(D) सागरिका

(A) त्रिशूल

26. किस देश में बिक्रम सम्बट आधिकारिक कैलेंडर है ?
(A) फिजी
(B) मॉरीशस
(C) इंडोनेशिया
(D) नेपाल

(D) नेपाल

27. गाँधीजी द्वारा सन् 1933 तक सम्पादित समाचार-पत्र का नाम क्या था ?
(A) सर्वोदय
(B) आर्य
(C) टाइम्स ऑफ इण्डिया
(D) यंग इण्डिया

(D) यंग इण्डिया

28. ‘भारत सेवक समाज’ की स्थापना किसने की थी ?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) गोपालकृष्ण गोखले
(C) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(D) दादाभाई नौरोजी

(B) गोपालकृष्ण गोखले

29. अंग्रेजों द्वारा निम्नलिखित में से किस क्रांतिकारी को फाँसी की सजा दी गई थी ?
(A) जतिन दास
(B) चन्द्रशेखर आजाद
(C) कल्पना दत्त
(D) राजगुरु

(D) राजगुरु

30. मोती मस्जिद’ निम्नलिखित में से किस नगर में स्थित है ?
(A) आगरा
(B) जयपुर
(C) अहमदाबाद
(D) लाहौर

(A) आगरा

One Liner SSC Question in Hindi 31 to 40

31. विटामिन ‘ई’ का अच्छा स्त्रोत कौन सा है ?

Answer – ताजी सब्जियाँ

32. पेनिसिलिन किससे प्राप्त की जाती है ?

Answer – फफूंद

33. मानव-शरीर में कुल कितनी हड्डियाँ होती हैं ?

Answer – 206

34. पित्त का स्रोत क्या है ?

Answer – यकृत

35. उस विटामिन का नाम बताइए जो किसी भी माँसाहारी, भोजन में नहीं मिलता ?

Answer – विटामिन D

36. मानव – शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन सा है ?

Answer – यकृत

37. वाहनों के अग्र दीपों (हेड लाइटों) में किस प्रकार के दर्पण का इस्तेमाल होता है ?

Answer – परवलीय दर्पण

38. किसी तुल्यकाली उपग्रह की, पृथ्वी की सतह से ऊँचाइ लगभग कितनी होती है ?

Answer – 36,000 किमी

39. किसी बिजली की इस्तरी को गर्म करने के लिए किस धातु का प्रयोग किया जाता है ?

Answer – निक्रोम

40. सूर्य के सबसे निकट कौनसा ग्रह है ?

Answer – बुध

 



Question in Hindi for SSC 41 to 50

41. जंग से बचाने के लिए लोहे से बने पानी के पाइपों पर जस्ते की परत चढ़ाने को क्या कहते हैं ?
(A) जस्ते की परत चढ़ाना
(B) मिश्रधातु बनाना
(C) वल्कनीकरण
(D) यशदीकरण

(D) यशदीकरण

42. यूरेनियम विखण्डन की सतत प्रक्रिया को जारी रखने में किस कण की जरूरत होती है ?
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) प्रोटॉन
(C) न्यूट्रॉन
(D) पॉजिट्रॉन

(C) न्यूट्रॉन

43. निम्नलिखित में कौनसा प्रक्षेपास्त्र ‘भूमि से वायु’ में जाने वाला प्रक्षेपास्त्र है ?
(A) त्रिशूल
(B) K-15 सागरिका
(C) ब्रह्मोस
(D) अग्नि

(A) त्रिशूल

44. पेट्रोल की स्फोटक रोधी गुणवत्ता बढ़ाने के लिए निम्नलिखित में से किसे इस्तेमाल किया जाता है ?
(A) टेट्राएथिल सीसा
(B) ट्राइमेथिल सीसा
(C) ट्राइएथिल सीसा
(D) टेट्रामेथिल सीसा

(A) टेट्राएथिल सीसा

45. नेहरू ट्रॉफी किस खेल से सम्बन्धित है ?
(A) हॉकी
(B) फुटबॉल
(C) कबड्डी
(D) टेबल-टेनिस

(B) फुटबॉल

46. शास्त्रीय नृत्य ओडिसी किस प्रदेश की उपज है ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) ओडिसा
(C) गुजरात
(D) राजस्थान

(B) ओडिसा

47. पाँचवीं पीढ़ी के कम्प्यूटरों में क्या उपलब्ध नहीं है ?
(A) बोली की पहचान
(B) कृत्रिम बौद्धिकता
(C) अत्यधिक एकीकरण
(D) निर्वात ट्यूब

(D) निर्वात ट्यूब

48. किसी कम्प्यूटर में जोड़ने, तुलना करने और मिलाने के कार्य कहाँ होते हैं ?
(A) सीपीयू चिप
(B) फ्लॉपी डिस्क
(C) हार्ड डिस्क
(D) स्मृति चिप

(D) स्मृति चिप

49. ‘मोनालीसा’ का सुप्रसिद्ध चित्र किसने बनाया था ?
(A) माइकेल एंजेलो
(B) लियोनार्डो-दा-विंसी
(C) पिकासो
(D) वान गोग

(B) लियोनार्डो-दा-विंसी

50. वह प्रथम महिला कौन थी, जिसने सात प्रमुख सागर तैर कर पार किए ?
(A) चाँदिनी
(B) बुला चौधरी
(C) मृदुला राजीव
(D) प्रिया शानभाग

(B) बुला चौधरी

One Liner Question in Hindi for SSC 51 to 60

51. अमरीका की खोज किसने की ?

कोलम्बस

52. भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन सबसे पहले किसने किया था ?

दादाभाई नौरोजी

53. राष्ट्रीय आय किससे निर्मित होती है ?

किसी उत्पादक गतिविधि द्वारा

54. मुद्रा-आपूर्ति किसके द्वारा नियंत्रित की जाती है ?

भारतीय रिजर्व बैंक

55. डब्ल्यू.टी.ओ. का मुख्यालय कहाँ है ?

जेनेवा

56. भारत के किस राज्य को ‘चावल का कटोरा’ (राइस बाउल) कहा जाता है ?

आन्ध्र प्रदेश

57. भारत में सबसे ऊँचा जलप्रपात कौन सा है ?

जोग प्रपात

58. जूट-उत्पादन में सबसे प्रचुर प्रदेश कौन सा है ?

पश्चिम बंगाल

59. निम्नलिखित में से कौन से देश ‘पाल्क स्ट्रेट’ से जुड़े हुए हैं ?

भारत एवं श्री लंका

60. मानव शरीर की सबसे बड़ी मिश्रित ग्रंथि है ?

यकृत्




SSC Question in Hindi 61 to 70

61. किसी राजनीतिक दल को पंजीकृत दल की स्थिति पाने के लिए कम-से-कम कितने प्रतिशत मत पाने चाहिए ?
(A) 1%
(B) 2%
(C) 3%
(D) 4%

(D) 4%

62. भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है ?
(A) 3 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 6 वर्ष

(D) 6 वर्ष

63. भारत का प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन था ?
(A) जी. वी. मावलंकर
(B) सुकुमार सेन
(C) के. वी. के. सुंदरम्
(D) टी. स्वामीनाथन

(B) सुकुमार सेन

64. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति की आयु कितनी होती है ?
(A) 65 वर्ष
(B) 62 वर्ष
(C) 68 वर्ष
(D) 70 वर्ष

(A) 65 वर्ष

65. महात्मा गाँधी का ‘राजनीतिक गुरु’ कौन था ?
(A) गोपालकृष्ण गोखले
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) अरविन्द घोष
(D) लाला लाजपत राय

(A) गोपालकृष्ण गोखले

66. सूफी परंपरा में ‘पीर’ से क्या आशय है ?
(A) सर्वोच्च ईश्वर
(B) सूफियों का गुरु
(C) सभी सूफी संतों में सर्वश्रेष्ठ
(D) सूफियों की आस्थाओं के लिए लड़ने वाला

(B) सूफियों का गुरु

67. गुरु गोविंद सिंह द्वारा खालसा पंथ की स्थापना किस वर्ष में की गई थी ?
(A) 1699
(B) 1707
(C) 1657
(D) 1599

(A) 1699

68. पंचशील के सिद्धातों का प्रस्तावक कौन था ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) स्वामी दयानंद सरस्वती
(C) पण्डित जवाहर लाल नेहरू बोल
(D) महात्मा बुद्ध

(C) पण्डित जवाहर लाल नेहरू बोल

69. 12 अप्रैल, 1944 को सुभाष चंद्र बोस ने एक नगर में ‘भारतीय राष्ट्रीय सेना’ का झंडा फहराया था. वह नगर इस समय किस राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश में है ?
(A) अंडमान एवं निकोबार द्वीप-समूह
(B) त्रिपुरा
(C) मणिपुर
(D) मिजोरम

(C) मणिपुर

70. निम्नलिखित में से किसको किसी कोशिका में ‘अचल संपत्ति’ माना जाता है ?
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) न्यूक्लीक अम्ल
(C) प्रोटीन
(D) वसा

(A) कार्बोहाइड्रेट

One Liner SSC Question in Hindi 71 to 80

71. भूमि का जल मूल रोमों तक किस दबाव से पहुँचता है ?

परासरण दबाव

72. मधुमक्खियों के प्रजनन एवं प्रबंधन को क्या कहते हैं ?

एपीकल्चर

73. रक्त के स्कंदन हेतु कौनसा विटामिन आवश्यक है ?

विटामिन K

74. लाल रक्त-कणिकाओं का औसत जीवन-काल लगभग कितने समय का होता है ?

100 – 120 दिन

75. शीत ऋतु में पशुओं के प्रसुप्ति-काल को क्या कहते हैं ?

हाइबरनेशन

76. निम्नलिखित में से कौनसा सर्वोत्तम विद्युत्-चालक है ?

चाँदी

77. उड़ान-अभिलेखी का तकनीकी नाम क्या है ?

काला बक्सा

78. निम्नलिखित में से कौनसा कम्प्यूटर नेटवर्क नहीं है ?

वैयक्तिक नेटवर्क

79. उर्वरकों के निर्माण में निम्नलिखित में से कौनसा तत्व प्रयोग में लाया जाता है ?

पोटैशियम

80. प्राकृतिक रबड़ किसका बहुलक है ?

आइसोप्रीन



Question in Hindi for SSC 81 to 90

81. सूर्य की सतह पर हाइड्रोजन के अलावा दूसरा कौनसा तत्व बहुतायत से पाया जाता है ?
(A) हीलियम
(B) आर्गन
(C) निऑन
(D) ऑक्सीजन

(A) हीलियम

82. निम्नलिखित में से कौनसा एल.पी.जी. का प्रमुख घटक है ?
(A) मेथैन
(B) ब्यूटेन
(C) प्रोपेन
(D) एथेन

(C) प्रोपेन

83. आई. यू. सी. एन. द्वारा प्रमुख संकटग्रस्त जीवों को कितने वर्गों में वर्गीकृत किया गया है ?
(A) सात वर्गों में
(B) पाँच वर्गों में
(C) छः वर्गों में
(D) चार वर्गों में

(A) सात वर्गों में

84. मीनामाता रोग किस कारण से हुआ था ?
(A) पारा
(B) जस्ता
(C) कैडमियम
(D) सीसा

(A) पारा

85. ओज़ोन परत कहाँ पाई जाती है ?
(A) समतापमंडल
(B) बहिर्मंडल
(C) क्षोभमंडल
(D) आयनमंडल

(A) समतापमंडल

86. पहली बार परमाणु बम कहाँ फेंका गया था ?
(A) टोक्यो
(B) हाँगकाँग
(C) नागासाकी
(D) हिरोशिमा

(D) हिरोशिमा

87. युआन किस देश की मुद्रा है ?
(A) जापान
(B) इटली
(C) यूगोस्लाविया
(D) चीन

(D) चीन

88. निम्नलिखित में से कौनसा प्रक्षेपास्त्र ‘वायु-से-वायु’ वाला प्रक्षेपास्त्र है ?
(A) पृथ्वी
(B) अस्त्र
(C) आकाश
(D) अग्नि

(B) अस्त्र

89. संतोष ट्राफी किस खेल से सम्बन्धित है ?
(A) फुटबॉल
(B) बैडमिंटन
(C) बास्केटबॉल
(D) इनमें से कोई नहीं

(A) फुटबॉल

90. कथकली शास्त्रीय नृत्य किस राज्य से शुरू हुआ था ?
(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) राजस्थान
(D) केरल

(D) केरल

One Liner Question in Hindi for SSC 91 to 100

91. पोलियो की रोकथाम के लिए पहली प्रभावी वैक्सीन किसने बनाई थी ?

जोनस ई. साल्क

92. ‘केप ऑफ गुड होप’ के रास्ते भारत तक के समुद्री रास्ते की खोज किसने की थी ?

क्रिस्टोफर कोलम्बस

93. दीने-इलाही बनाने का मूल उद्देश्य था ?

विश्वबंधुत्व

94. निम्नलिखित में से कौनसा लार (Saliva) का लाभ नहीं है ?

यह शरीर में RBC की वृद्धि करती है

95. पश्चिम बंगाल में रानीगंज का सम्बन्ध है ?

कोयला क्षेत्रों से

96. ड्रेन का सिद्धान्त (The Theory of Drain) किसने प्रतिपादित किया था ?

दादाभाई नौरोजी

97. आर्थिक विकास का सर्वोत्तम सूचकांक उपलब्ध कराया जाता है ?

वर्ष – प्रति वर्ष, प्रति व्यक्ति वास्तविक आय में वृद्धि द्वारा

98. सबसे अधिक अपवर्तनांक वाला आँख का अंग है ?

लेंस

99. उस खाद्य फसल का नाम बताइए जो भारत में सबसे अधिक उपज देती है ?

चावल

100. ज़ोजी ला दर्रा जोड़ता है ?

श्रीनगर और लेह को

 



आज का यह लेख यहीं समाप्त करते हैं हम आशा करते हैं की आपको यहाँ पर दिए गए सभी प्रश्न पसंद आये होंगे, अगर पसंद आये हैं तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, और अगर आपको यहाँ पर कोई परेशानी है या हमारे लेख से सम्बंधित कोई सिकायत है या सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं यां हमें मेल कर सकते हैं, exampura.com@gmail.com पर, धन्यवाद।

Study Material PDF for all Government Exams

GK / सामान्य ज्ञान 



MATHS / गणित 

ENGLISH / अंग्रेजी 

HINDI / हिंदी 

POLITY / राजनीती 

GEOGRAPHY / भूगोल 

 



Other Links:

    1. Maths Study Material
    2. Reasoning Study Material
    3. General Science (GS) Study Material 
    4. General Knowledge(GK) Study Material
    5. Indian History Study Material

One response to “SSC Exam में बार – बार पूछे गए सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह !!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *