What is REET? REET Exam Latest News 2021 | राजस्थान रीट की सुचना

0

REET 2021 Latest News –  Rajasthan REET Exam / 3rd Grade Teacher Vacancies for both levels (Level 1 & Level 2) exams. This REET Exam latest news and updates sources from Rajasthan Newspapers, Official website and Social Media (Twitter).

What is REET?

Contents

राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए रीट परीक्षा का आयोजन किया जाता है REET का पूरा नाम Rajasthan Eligibility Examination for Teachers (राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा) है थर्ड ग्रेड टीचर योग्यता के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा को ही REET EXAM कहा जाता है। रीट परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार एवं उसमे बनाई गई मेरिट लिस्ट के आधार पर राजस्थान में शिक्षकों की भर्ती की जाती है।

राजस्थान में रीट परीक्षा का आयोजन नोडल एजेंसी द्वारा कराया जाता है जिसका नाम राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर (RBSE) है इस एग्जाम में परीक्षार्थियों के लिए न्यूनतम मार्क्स का एक रेश्यो बनाया गया है न्यूनतम मार्क्स से कम स्कोर करने वाले अभ्यर्थियों को यह सर्टिफिकेट प्रधान नहीं कराया जाता इसके विपरीत अगर अभ्यर्थी न्यूनतम अंक प्राप्त कर लेते है तो उन्हें एक सेर्टिफिकेट प्रधान किया जाता है जिसकी वैधता 3 साल के लिए मान्य होती है। अथार्थ जो अभ्यर्थी सर्टिफिकेट प्राप्त कर लेते है वे आने वाली अध्यापक की वेकेंसी की मेरिट सूचि में अंको के प्रतिशत के आधार पर लिस्ट में आने के पात्र हो सकते है|

REET Eligibility Criteria

रीट एग्जाम के लिए अभ्यर्थी ने स्पेशल एजुकेशन जैसे बीएसटीसी d.el.ed,B.ed आदि कोई शिक्षक प्रशिक्षण डिग्री प्राप्त की हो।

राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार चयन करने हेतु इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। राजस्थान के प्रारंभिक शिक्षा के विद्यालय एवं माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक कक्षाओं के अनुसार इसे विभाजित किया गया है।

REET Exam Qualification for Level-1 

  • सीनियर सेकंडरी (12th) या 50% अंकों के बराबर या प्रारंभिक शिक्षा में 2-वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होना अथार्थ किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय या बोर्ड से 12th परीक्षा उत्तीर्ण की हो
  • सीनियर सेकेंडरी या 50% अंकों के बराबर या 4th वर्ष के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या प्रकट होना। बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed)
  • उच्चतर माध्यमिक (senior secondary) में 45% अंक एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में 2 वर्षीय डिप्लोमा
  • 50% अंकों से उच्चतर माध्यमिक एवं विशेष शिक्षा (special education in Teacher training) में 2 वर्षीय डिप्लोमा
  • स्नातक एवं प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा।

REET Exam Qualification for Level-2

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा (BSTC/d.el.ed etc)
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक 50% अंकों के साथ और 1 वर्षीय शिक्षा स्नातक (B.Ed.) या 2 वर्षीय शिक्षा शास्त्र स्नातक
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक में 45 परसेंट अंक तथा एक वर्षीय शिक्षा स्नातक बीएड या दो वर्षीय बीएड
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक तथा 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र स्नातक(B.El.Ed.)
  • 50% अंकों से उच्चतर माध्यमिक तथा 4 वर्षीय स्नातक एड. बीए एड या बीएससी एड।
  • 50% अंकों से स्नातक एवं एक वर्षीय विशेष शिक्षा में बीएड।

राजस्थान सरकार के आदेश के अनुसार अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, विशेष योग्यजन, विधवा व परित्यक्ता महिला को उच्चतर माध्यमिक (senior secondary) एवं स्नातक (graduation) में 5% अंकों की विशेष छूट दी गई है।

समय समय पर NCTE एवं बोर्ड अपने नियम एवं कानूनों में फेरबदल करता रहता है जिससे काफी स्टूडेंट्स परेशान होते रहते है इसलिए आप हमारी वेबसाइट पर आने वाले सभी अपडेट्स के साथ बने रहे एवं वेबसाइट पर विजिट करते रहे जिससे आपको सभी अपडेट्स की सटीक जानकारी मिल सके|

सरकारी एग्जाम के लेटेस्ट अपडेट्स यंहा से देखे

REET EXAM Pattern

NCTE के नए संशोधन के अनुसार पहले होने वाली लेवल-1 और लेवल-2 का सिर्फ एक ही पेपर होगा अथार्थ किसी भी अभ्यर्थी को अब लेवल-1 और लेवल-2 का अलग अलग पेपर नहीं देना पड़ेगा दोनों के लिए सिर्फ एक ही पेपर होगा|

रीत एग्जाम के नए पैटर्न के अनुसार प्रश्न पात्र पांच खंडो में विभाजित होगा सम्पूर्ण प्रश्न पात्र 150 अंको का होगा एवं समय सिमा 2:30 घंटे निर्धारित की गई है|

खंडपाठ्यक्रमप्रश्न संख्याअंक
1.बाल विकास एवं शिक्षण विधियां3030
2.भाषा-हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजराती3030
3.भाषा-हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजराती3030
4.गणित(L-1)
गणित एवं विज्ञान विषय-(L-2)
3030
5पर्यावरण अध्ययन(L-1)
सामाजिक विज्ञान(L-2)
3030
Total150150

REET Exam Qualification

REET एग्जाम में परीक्षार्थियों के लिए सरकार द्वारा निर्धारित प्रतिशत न्यूनतम मार्क्स का एक रेश्यो बनाया गया है न्यूनतम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को रीट परीक्षा उत्तीर्ण करने का सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा जिसकी वैधता 3 साल के लिए मान्य होती है।  रीट में सफल अभ्यर्थियों में से ही सर्वोच्च प्राप्तांक के आधार पर तृतीय श्रेणी शिक्षकों का चयन किया जाता है।

रीट एग्जाम में न्यूनतम उत्तीर्णांक प्रतिशत (Minimum Passing Marks) में कुछ वर्गों को विशेष छूट दी जा सकती है।

REET EXAM CategoryMinimum Marks
General (सामान्य वर्ग के लिए)60 प्रतिशत
ST/SC/OBC/MBS/EWS/55 प्रतिशत
विधवा परित्यक्ता तथा भूतपूर्व सैनिकों के लिए50 प्रतिशत
दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए40 प्रतिशत
सहरिया TSP आदिवासी क्षेत्रों के अभ्यर्थियों के लिए36 प्रतिशत

REET Exam Age Limit

अंतिम अधिसूचना के अनुसार, REET Exam के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु मानदंड 18 वर्ष है और कोई अधिकतम आयु मानदंड नहीं हैं।

REET 2021 Latest Updates

Exampura में आप सभी को REET Exam की सम्पूर्ण जानकारी, पुरानी सुचना के अनुसार 31000+ अध्यापको की भर्ती की विघप्ति की सम्पूर्ण जानकारी, ऑनलाइन फॉर्म डेट, परीक्षा तिथि की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करा रहे है|

REET Latest News and Updates

दिसंबर माह के अंतिम में यह घोषणा की गई है की 31000 शिक्षको की नई भर्ती कराई जाएगी एवं REET EXAM 25 अप्रेल 2021 तक कराई जाएगी इसके सम्बन्ध में नई सुचना आगे भी जारी कर दी जाएगी और हम सभी विद्यार्थियों को रीत एग्जाम से सम्बन्धित सभी प्रकार का अपडेट प्रधान करते रहेंगे|

NCTE ने रीट परीक्षा को लेकर एक अहम् निर्णय लिया है, अब आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम उत्तीर्णांक अंको में पाँच प्रतिशत तक की विशेष छूट दी जाएगी | इसके अलावा रीट प्रमाण पत्र की वैधता तीन साल के लिए ही मान्य होगी |

REET Latest News and Updates

वर्गन्यूनतम उत्तीर्ण प्रतिशतक्वालीफाइंग मार्क्सवैधता
Non-TSPTSPNon-TSPTSP3 वर्ष
सामान्य / अनारक्षित60609090
अनुसूचित जनजाति (ST)60369054
अनुसूचित जाति (एससी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), अत्यंत पिछड़ा वर्ग (एमबीसी) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस)5582.5
विधवाओं और परित्यक्त महिलाओं और पूर्व सैनिकों की सभी श्रेणियां5075
सभी व्यक्ति जो अलग-अलग श्रेणी के नियमों के अनुसार आते हैं4060
सहरिया जनजाति36(सहरिया क्षेत्र)54

यह पोस्ट राजस्थान सरकार एवं RBSC की वेबसाइट द्वारा मिले गए लेटेस्ट अपडेट्स और न्यूज़ को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है हमने इस पोस्ट में आपके लिए सभी जानकारी उपलबध करने का प्रयास किया है अगर आपको यह पोस्ट पसंद आती है तो इसे शेयर करना न भूले क्योकि आपका एक शेयर हमे आपके लिए सटीक जानकारी के साथ लेटेस्ट न्यूज़ एंड अपडेट लाने में मदद करेगा हम आशा करते है आप हमारे बनाये गए कंटेंट से संतुष्ट होंगे अगर आपको किसी भी प्रकार की त्रुटि या कमी लगती है तो आप कमेंट बॉक्स में हमे अपना सुझाव दे सकते है या हमे डायरेक्ट इस मेल contact@exampura.com पर मेल कर सकते है|

Other Links:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *