Online Education and E-Learning Complete Information / ऑनलाइन एजुकेशन के बारे में वो सब कुछ जो आप जनना चाहते है
Online Education Complete Information: पिछले कुछ सालो में इंटनेट की उपयोगिता को देखते और समझते हुए हमारे दैनिक जीवन में काफी बड़े बड़े बदलाव आए चाहे वो टेलीफ़ोन से मोबाइल हो या दूरदर्शन से डी टी एच सभी में आज इंटरनेट की बहुत उपयोगिता है| इसी इंटरनेट की खपत और दिन प्रतिदिन इंटरनेट यूजर बढ़ने से आज विश्व के सभी स्टूडेंट्स का रुझान भी ऑनलाइन स्टडी में बढ़ा है आज चाहे ऐकडेमिक की पढ़ाई हो या चाहे किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तयारी हो सभी विद्यार्थी ऑनलाइन एजुकेशन की तरफ अपना ध्यान केंद्रित किये हुए है| इसी को ध्यान में रखते हुए आज हमने आपके लिए ऑनलाइन एजुकेशन से सम्बन्धित सभी प्रकार की जानकारी लेकर आए है जिससे आप ऑनलाइन एजुकेशन को समझ पाए एवं इसका सही से उपयोग कर अपनी पढ़ाई को अचे से चालू रख पाए|
ऑनलाइन एजुकेशन में आप किसी भी विषय से सम्बन्धित लेक्चर, वीडियो कोर्सेज, बुक्स, ई बुक्स, पीडीएफस, रिजल्ट्स और नौकरी से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी ले सकते है| यह सभी आपको फ्री एवं पेड दोनों माध्यम में इंटरनेट पर मौजूद है जिनका उपयोग आप बड़ी आसानी से कर सकते है|
What is Online Education?
Contents
ऑनलाइन एजुकेशन एक इंटरनेट का उपयोग करते हुए अपनी पढ़ाई को सुचारु रूप से चालू रखना वो भी विश्व के किसी भी कोने में बेथ कर अथार्त आपको ऑनलाइन अपनी पढ़ाई को चालू रखने के लिए आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल से सीधे अपने इंटरेस्ट से सम्बन्धित पढ़ाई कर सकते है| ऑनलाइन एजुकेशन कंप्यूटर पर आधारित, मोबाइल पर आधारित, वेब पर आधारित प्रशिक्षण या मोबाइल पर किसी एप्लीकेशन को उपयोग करते हुए प्रशिक्षण करना है| ऑनलाइन एजुकेशन इंटरनेट आधारित स्टडी करने का एक तरीका है इसलिए इसे ई-लर्निंग (इलेक्ट्रॉनिक लर्निंग) भी कहते है|
What is E-Learning?
ई-लर्निंग किसी विद्यार्थी या किसी भी व्यक्ति को इंटरनेट पर बहुत सस्ती दरों एवं कुवालिटी बेस्ड एजुकेशन आपको सीधे उपलब्ध कराती है| आज के इस दौर में ई-लर्निंग सभी के लिए एजुकेशन का एक बहुत ही अच्छा एवं किफायती माध्यम है इससे आप सभी को अपने काम के साथ साथ कभी भी किसी भी समय आपको अपनी स्टडी को सुचारु रूप से रखने एक मौका देता है| आज पढ़ने वालो के साथ साथ लोगो को अपनी आजीवनी चलने एवं स्वयं का रोजगार शुरू करने का मौका मिला है आज के इस समय में ई-लर्निंग का मार्केट लगभग $200 बिलियन से ज्यादा का हो गया है|
How to use online education Platforms and E-learning systems?
हम सभी लोग आज इंटरनेट का बहुत अच्छे से उपयोग करना जानते है इसी के चलते अगर आप इंटरनेट और कंप्यूटर का थोड़ा भी ज्ञान रखते है तो आप ऑनलाइन एजुकेशन के सभी प्लेटफॉर्मस का उपयोग बड़ी आसानी से कर पाएंगे| आप वेब बेस्ड एजुकेशन प्लैटफॉर्म्स, मोबाइल बेस्ड एजुकेशन प्लैटफॉर्म्स, कंप्यूटर एवं लैपटॉप बेस्ड एजुकेशन प्लैटफॉर्म्स का उपयोग अपनी पढ़ाई के लिए कर सकते है| किसी विद्यार्थी, कर्मचारी, शिक्षक या किसी इंस्टीटुडे को ध्यान में रखते हुए इन सभी में से मोबाइल बेस्ड एजुकेशन प्लैटफॉर्म्स काफी ज्यादा उपयोगी है|
Web Based Education Platforms:
वेब बेस्ड एजुकेशन प्लेटफॉर्म्स का उपयोग बहुत ही आसान और सुविधाजनक है क्योंकि आपके पास किसी भी तरीके का डिवाइस क्यों न हो आप वेब बेस्ड एजुकेशन प्लैटफॉर्म्स का उपयोग कर पाएंगे| सभी तरीके के इंटरनेट डिवाइस में वेब ब्राउज़र होना आम बात है आप इन सभी ब्राउज़र को बहुत अच्छे से जानते है जैसे की क्रोम ब्राउज़र, मोज़िला ब्राउज़र, इंटरनेट एक्स्प्लोरर, ओपेरा ब्राउज़र, गूगल ब्राउज़र, सफारी ब्राउज़र आदि बहुत से ब्राउज़र का उपयोग आप बड़ी आसानी से अपने सभी डिवाइसेस में कर सकते है यह एक बहुत ही उपयोगी प्लेटफॉर्म है जिसका उपयोग आप कहि भी किसी भी समय इसका उपयोग कर सकते है|
Mobile Based Education Platforms:
मोबाइल बेस्ड एजुकेशन प्लैटफॉर्म्स आज के समय में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है क्योंकि आज इंटरनेट के सबसे ज्यादा उपभोक्ता मोबाइल यूजरस है और इनमे से भी एक बहुत बडा सर्किल स्टूडेंट्स का है| आप सभी अपने मोबाइल में किसी प्रकार की एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर इनस्टॉल कर ऑनलाइन एजुकेशन प्लैटफॉर्म्स का उपयोग कर सकते है इसी के साथ आप अपने मोबाइल में किसी भी ब्राउज़र से भी इन सभी प्लैटफॉर्म्स का उपयोग कर सकते है| अगर आप किसी इंस्टिट्यूट या किसी कॉलेज यूनिवर्सिटी का एजुकेशन प्लेटफॉर्म उपयोग करते है तो आप पहले उसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये अगर उसकी वेबसाइट जेनुइन है तो ही आप उसका उपयोग करे या उसका एप्लीकशन सर्च करे जिससे आप उस कॉलेज इंस्टीटुडे के प्लैटफॉर्म्स का सही से उपयोग कर पाए|
Computer Based Education Platforms:
अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर है तो आप ऑनलाइन एजुकेशन प्लैटफॉर्म्स का उपयोग इनमे बड़ी आसानी से कर पाएंगे| लैपटॉप या कंप्यूटर में भी आप वेब बेस्ड और किसी सॉफ्टवेयर बेस्ड एजुकेशन प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते है| इन प्लैटफॉर्म्स का उपयोग करने के लिए आपको अपने कंप्यूटर लैपटॉप में कोई भी एक वेब ब्राउज़र को इन्सटॉल कर उसका उपयोग कर सकते है अगर आप बड़ी स्क्रीन में एजुकेशन से सम्बन्धित कोई वीडियोस या स्टडी मटेरियल देखना कहते है तो आप कंप्यूटर या लैपटॉप उसे कर सकते है क्योंकि इन सभी डिवाइसेस को किसी एक्सटर्नल सोर्स से बड़ी आसानी से जोड़ सकते है|
Best Online Education Platforms:
Web Based:
अगर आप वेब बेस्ड एजुकेशन प्लैटफॉर्म्स का उपयोग करना चाहते है तो कुछ बहुत ही उपयोगी और बेहतर वेबसाइट्स है जो आपको बहुत ही अच्छा स्टडी मटेरियल, वीडियोस, बुक्स, पीडीएफस, लेटेस्ट इनफार्मेशन, ब्लोग्स, सरकारी रिजल्ट्स, सरकारी नौकरी, एडमिट कार्ड जैसी सभी जानकारीया देख सकते है|
Sarkari Result: https://www.sarkariresult.com/
Unacademy: https://unacademy.com/
Sarkari Exam: https://www.sarkariexam.com/
Jobriya: https://www.jobriya.in/
Test Book: https://testbook.com/
Adda247: https://www.adda247.com/
Career Power: https://www.careerpower.in/
Vedantu: https://www.vedantu.com/
Jagran Josh: https://www.jagranjosh.com/
Application Based:
- Google Classroom
- Khan Academy
- Duolingo
- Photomath
- Unacademy
- Byjus
- Vedantu
- Adda247
exampura.com एक ऑनलाइन मच है जहा आप हर तरिके के एग्जाम की तैयारी कर सकते है जैसा PSC, SSC CGL, BANK, RAILWAYS, RRB NTPC, और अन्य एग्जाम की पीडीऍफ़ भी डाउनलोड कर सकते है
यह पोस्ट आप सभी स्टूडेंट्स की सरकारी एग्जाम की तैयारी को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है हमने इस पोस्ट में आपके लिए सभी जानकारी उपलबध करने का प्रयास किया है अगर आपको यह पोस्ट पसंद आती है तो इसे शेयर करना न भूले क्योकि आपका एक शेयर हमे आपके लिए सटीक जानकारी के साथ लेटेस्ट न्यूज़ एंड अपडेट लाने में मदद करेगा हम आशा करते है आप हमारे बनाये गए कंटेंट से संतुष्ट होंगे अगर आपको किसी भी प्रकार की त्रुटि या कमी लगती है तो आप कमेंट बॉक्स में हमे अपना सुझाव दे सकते है या हमे डायरेक्ट इस मेल – exampura@gmail.com पर मेल कर सकते है|
Leave a Reply