India’s Top IAS, IPS Officers List (देश के सर्वश्रेस्ट ऑफिसर्स की सूचि)

0

Top IAS, IPS Officers List: हमारे देश में ऐसे सर्वश्रेष्ट लोगो की कमी नहीं है जिन्होंने देश के हित एवं देश की उन्नति के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया| आज इन्ही लोगो की वजह से भारत देश अपनी ऊँची बुलंदियों पर है और विश्व में अपनी योग्यता का परचम लहरा रहा है आज देश नई तकनीक विकसित करने, बेहतर स्वास्थ्य प्रणाली, खेल-कूद, अंतरिक्ष विज्ञान, समाज कल्याण, अर्थव्यवस्ता, शिक्षा, विकास सभी में अपनी योग्यता साबित किये हुए है| आप देश के किसी भी कोने में चले जाये आपको सभी जगह ऐसे महान व्यक्ति मिलेंगे जिन्होंने अपने देश के लिए बहुत बड़े बड़े योगदान दिए जिससे उन्हें कोई धर्म, जाती, समाज, शहर, राज्य एवं देश के लोग हमेशा याद रखेंगे|

तो दोस्तों आज हम आपको देश के उन Top IAS, IPS Officers के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने देश एवं समाज की उन्नति के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन लगा दिया एवं आज भी ऐसे ऑफिसर्स है जो देश के भविष्य को उज्वल बनाने के लिए यथा संभव प्रयास कर रहे है| हम देश के इन सर्वश्रेष्ट ऑफिसर्स को नमन करते है जिन्होंने देश की उन्नति के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन लगा दिया| निचे हमने सभी IAS Officers की सम्पूर्ण जानकारी दी हुई है हम आशा करते है आपको ये बहुत पसंद आएगी|

Top IAS, IPS Officers

Contents

Armstrong Pame (आर्मस्ट्रांग पमे):

Armstrong Pame एक IAS Officer है यह नार्थ ईस्ट के मणिपुर राज्य में मिरेकल मैन के नाम से बहुत लोकप्रिय है यह हर हफ्ते स्कूली बच्चो के साथ उनके सरकारी बंगले पर डिनर करते है एवं वे जिले के हर स्कूल में से 10 बच्चो को चुन कर उन्हें डिनर के लिए आमंत्रण करेंगे ये कक्षा 5 से 10 वी तक के स्कूली बच्चे होंगे जिन्हे हफ्ते के हर शुक्रवार को आमंत्रित किया जाता है|

आर्मस्ट्रांग पाम मणिपुर के ही तामेंगलांग जिले के डिप्टी कमिश्नर और डिप्टी मजिस्ट्रेट हैं। वे अपने नए विचारो के साथ अपने शहर में काफी लोकप्रिय है| वह बचपन में जब किसी अफसर के घर के सामने से निकलते थे तो उन्हें उनके घर में जाने की बहुत ईच्छा होती थी इसी लिए उन्होने स्कूली बच्चो को घर पर डिनर पर आमंत्रित करने के लिए बुलाना शुरू किया जिससे वो बच्चे अपने सपने सभी के साथ साँझा कर सके और उनके सपनो को पंख लग सके| इन्होने बिना किसी सरकारी सहायता के 100KM लम्बी सड़क बनवा दी ऐसी ही उपलब्धियों के कारण उन्हें मिरेकल मैन से जाना जाने लगा|




Ashok Khemka (अशोक खेमका):

अशोक खेमका 1991 बैच के आई.आई.टी खड़कपुर से कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी रह चुके है यहां से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद सिविल सर्विसेज में उनका चयन हुआ उनकी उपलब्धियों का पता आप इससे लगा सकते है की उन्हें अपने 27 साल के अपने करियर में लगभग 50 से ऊपर ट्रांसफर हुआ है इन्होने कांग्रेस की सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा तथा रियल एस्टेट के दिग्गज डीएलएफ के बीच हुए जमीन सौदे का उत्परिवर्तन रद्द करने के आदेश जारी कर दिए थे।

TN Chaturvedi (त्रिलोकी नाथ चतुर्वेदी):

त्रिलोकी नाथ चतुर्वेदी 2002 से 2007 तक कर्नाटका प्रान्त के गवर्नर रह चुके| इन्हे भारत सरकार द्वारा 1990 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया कर्नाटक के गवर्नर के पद पर कार्यरत इन्हे केरल के राजयपाल का अतिरिक्त दाइत्व भी उठाना पड़ा राजयपाल के पद पर कार्य करते हुए उन्हें काफी लोकपिर्यता हासिल हुई|

Smita Sabharwal (स्मिता सभरवाल): 

स्मिता सभरवाल 2001 बैच में 4 रैंक प्राप्त करने वाली महिला ऑफिसर रही एवं इनकी पोस्टिंग तेलंगाना में कलेक्टर के पद पर हुई उन्होंने अपने ऊपर लिखे किसी आर्टिकल में सेक्सीड कमेंट जैसे शब्द का मैगज़ीन में हुए इस्तेमाल को लेकर कड़ी करवाई कर निंदा की स्मिता सभरवाल वर्तमान में तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर के अतिरिक्त सचिव पद पर कार्यरत है|

O.P choudhary (ओ.पी चौधरी)

ओपी चौधरी का जन्म छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हुआ जब वे 8 वर्ष के थे तब उनके पिता की मृत्यु के बाद उन्हें काफी मानसिक उत्पीड़न उठाना पड़ा मगर उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी और अपने पहले ही प्रयास में 2005 बैच में सिविल सर्विस एग्जाम क्रैक किया और वो SDO के पद पर कार्यत रहते उनका ट्रांसफर 2011 में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के आदिवासी क्षेत्र में हुआ यहां उन्होंने इन आदिवासी लोगो के लिए बहुत काम किया यही से इन्हे लोकप्रियता हासिल हुई वर्तमान में वह राजनीती में भी सकुशल कार्य करते हुए गरीबो और किसानो के हित में कार्य कर रहे है|

Santha Sheela Nair (संता शीला नायर):

संता शीला नायर तमिल नाडु में काफी लोकप्रिय हुई इन्होने वर्षा के जल संचयन को अनिवार्य किया और इसी के चलते उन्होंने 2002 के दशक में चेन्नई को पानी की किल्लत से मुक्त कराया था इसी के चलते वह पानी के संकट को कम किया जा सका आज भी वह पानी की समस्यांओ को सुधरने एवं गाँवो तक जल की आपूर्ति को पूर्ण करने का यथा सम्भवत कोशिश कर रही है और पानी की फिजूल खर्ची और व्यर्थ ही उसे बहाने वालो को रोकने के लिए भी प्रयास किये है इनकी इन्ही उपलब्धि के कारण तमिलनाडु के लोगो ने अपनी पुत्री के नाम संता शीला रखा ताकि बड़े होक अपने नाम का मतलब समझ इनके जैसा कार्य कर सके|

Krishna Gopal Tiwari (कृष्ण गोपाल तिवारी)

कृष्ण गोपाल तिवारी मध्य्प्रदेश में 2008 बैच के युवा और चर्चित ऑफिसर हुए किसी बीमारी के कारण जैसे जैसे वो नौजवान होते रहे उनकी आँखों की रौशनी जाती रही और धीरे धीरे उनकी आँखों के सामने शत प्रतिशत अँधेरा छा गया लेकिन उन्होंने कभी हर नहीं मानी और IAS Officer पर कार्य किया| इन्होने इस कमी के चलते काफी काम किये आँखों की रौशनी नहीं होने के बावजूद भी उन्होंने कहि चोरो को पकड़ा और अवैध वाहनों पर करवाही की| उनका कहना यही है की कभी किसी कार्य को करते हुए पीछे मत हटना जीवन में कठिनाइया तो आती रहती है मगर इनका डट कर सामना करना और उस चुनौती से निकल पाना बहुत बड़ी बात है हर मुश्किल का सामना एक चेलेंज लेकर करे|

Hari Chandana Dasari (हरि चांदना दसारी):

हरि चांदना दसारी 2010 बैच की IAS Officer है और वह तेलंगाना में कार्यरत है इन्होने समाज कल्याण के लिए काफी काम किया जिसमे बच्चो के लिए पांच तंत्र थीम पार्क एवं प्लास्टिक रिसाइकिलिंग पर काफी काम किया उन्होंने तेलगंगाना के कहि क्षेत्रों में छोटे छोटे कियोस्क बनाये है जंहा कोई भी व्यक्ति किसी जरुरत मंद के लिए कपड़े, किताबे रख सकता है| विकलांग मतदाताओं एवं महिलाओ के लिए भी काम किया|

exampura.com एक ऑनलाइन मच है जहा आप हर तरिके के एग्जाम की तैयारी कर सकते है जैसा PSC, SSC CGL, BANK, RAILWAYS, RRB NTPC, और अन्य एग्जाम की पीडीऍफ़ भी डाउनलोड कर सकते है

यह पोस्ट आप सभी स्टूडेंट्स की सरकारी एग्जाम की तैयारी को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है हमने इस पोस्ट में आपके लिए सभी जानकारी उपलबध करने का प्रयास किया है अगर आपको यह पोस्ट पसंद आती है तो इसे शेयर करना न भूले क्योकि आपका एक शेयर हमे आपके लिए सटीक जानकारी के साथ लेटेस्ट न्यूज़ एंड अपडेट लाने में मदद करेगा हम आशा करते है आप हमारे बनाये गए कंटेंट से संतुष्ट होंगे अगर आपको किसी भी प्रकार की त्रुटि या कमी लगती है तो आप कमेंट बॉक्स में हमे अपना सुझाव दे सकते है या हमे डायरेक्ट इस मेल – exampura@gmail.com पर मेल कर सकते है|

Other Links:

Tag:- India’s Top IAS, IPS Officers List, India Best IAS Officers, India’s Best IPS Officers List

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *