SSC CGL 2021 Exam Syllabus In Hindi/English

0

SSC CGL 2021 Exam Syllabus In Hindi/English

Contents

exampura.com पर आपका स्वागत है आज के आर्टिकल में आपको SSC CGL 2021 के एग्जाम के syllabus के बारे में बताया जायेगा , SSC CGL परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए आर्टिकल में एग्जाम पैटर्न और एग्जाम का पूरा सिलेबस दिया जायेगा साथ ही SSC CGL exam 2021 की परीक्षा से संबंधित सभी details दी जाएगी , SSC CGL परीक्षा से संबंधित कुछ TIPS भी दी जाएगी ,SSC CGL 2021 Exam Syllabus In Hindi/English

Staff Selection Commission ( कर्मचारी चयन आयोग ) की और से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल 2021 का सिलेबस जारी कर दिया गया है SSC CGL परीक्षा के लिए एग्जाम 4 चरणों में ली जाती है जिन्हे TIER 1 , TIER 2 , TIRE 3 और TIRE 4 रखा गया है। इन चार चरणों के लिए एग्जाम का syllabus अलग अलग निर्धारित किया गया है।SSC CGL 2021 Exam Syllabus In Hindi/English

एग्जाम का पैटर्न-

number of TIERS- 4

  • TIRE 1 and TIRE 2 – online mode
  • TIRE 3 offline mode
  • TIRE 4 computer test , skill test , documents verification

SSC CGL exam TIRE 1 complete syllabus

1 जनरल इंटेलिजेंस एवं रीजनिंग सिलेबस-

  • वर्बल रीजनिंग
  • नॉन वर्बल रीजनिंग
  • श्रृंखला
  • रक्त संबंध
  • वेन आरेख
  • दिशा और दुरी
  • शब्द निर्माण
  • मैट्रिक्स
  • सादृश्यता
  • कोडिंग व डिकोडिंग वर्गीकरण

2 math-

  • सरलीकरण
  • साधारण और चक्रवर्धी ब्याज
  • औसत
  • प्रतिशत
  • आयु आधारित प्रश्न
  • अनुपात एवं समानुपात
  • गति , दुरी एवं समय
  • संख्या पद्धति
  • क्षेत्रमिति
  • समय और कार्य
  • डाटा इंटरप्रेटेशन
  • त्रिभुज
  • ज्यामिति
  • अंक गणित

3 अंग्रेजी ( English)-

  • spelling
  • Fill in the blanks
  • sentence correction
  • one word substitution
  • Error spotting
  • phrases and idioms
  • reading comprehension

4 जनरल अवेयरनेस –

  • विभाग
  • खेल
  • खबरों में रहने वाले व्यक्ति
  • विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाए
  • पुस्तक और उनके लेखक
  • करंट अफेयर्स
  • राजनीती
  • अर्थव्यवस्था
  • पडोसी देश
  • विज्ञानं
  • सामान्य ज्ञान
  • भूगोल
  • हिस्ट्री

SSC CGL TIER 1 के लिए 200 नंबर का पेपर होता है जिसमे 4 विषयो के अंतर्गत प्रश्न पूछे जाते है सभी पेपर 50 नंबर के होते है हर पेपर में 24 सवाल दिए जाते है ऐसे में परीक्षा में कुल पूछे जाने वाले प्रश्नो की संख्या 100 होती है परीक्षा में प्रश्नो को पूरा करने के लिए 60 मिनिट का समय दिया जाता है एग्जाम में एक सही प्रश्न करने पर 2 नंबर व गलत करने पर 0.5 मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग की जाती है

SSC CGL TIRE 2

paper 1 गणित का सिलेबस –

दशमलव भिन्न , पूर्ण संख्याए , संख्याओं के बीच संबंध , अनुपात एवं समानुपात , वर्गमूल , लाभ , प्रतिशत , छूट , साझेदारी , मिश्रण और अलगाव , समय और दुरी , कार्य और समय , बीजगणित , सर्वसमिकाये , ग्राफ , त्रिभुज , वर्त, बहुभुज , चतुर्भुज , पिरामिड , त्रिकोणमिति अनुपात , पूरक कोण , ऊंचाई और दुरी आदि ।

paper2 इंग्लिश

Errors , fill in the blanks , synonyms , antonyms , spelling , misspelled words, phrases and idioms, one word substitution, sentences improvement , active and passive voice , direct and indirect , shuffling OF sentence , comprehension etc

paper3 सांख्यिकी सिलेबस –

  • collection , classification , and presentation of statistical Data
  • measure of central tendency
  • measures of dispersion
  • moments , skewness , kurtosis
  • correlation and regression
  • probability theory
  • random variable and probability distribution
  • sampling theory
  • statistical inference
  • analysis of variance
  • time series analysis
  • index number

paper4 सामान्य अध्ययन वित्त एवं अर्थ शास्त्र

part A- वित्त और लेखा

वित्तीय लेखांकन , लेखांकन की मूल अवधारणाएं

part B –

  • शासन और अर्थशास्त्र
  • वित्त आयोग
  • महालेखा परीक्षक और भारत के नियंत्रक
  • अर्थशास्त्र की मूल अवधारणा , माइक्रो अर्थशास्त्र की कुछ मूल बाते
  • मांग और आपूर्ति का सिद्धांत
  • उत्पादन और लागत का सिद्धांत
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भारत में आर्थिक सुधार
  • धन और बैंकिंग
  • शासन में सुचना प्रौद्योगिकी की भूमिका

SSC CGL TIER 2 में 200 नंबर का पेपर होता है जिसके हर पेपर को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है नेगेटिव मार्किंग 0.5 मार्क्स की होती है ।

SSC CGL TIER 3 exam syllabus

SSC CGL TIER 3 exam syllabus यह परीक्षा लिखित रूप में ली जाती है यानि की पैन पेपर मोड होता है इस परीक्षा को लेने का मुख्य कारण है परीक्षर्थियों के लिखित कौशल क्षमता को आंकना , SSC CGL TIER 3 exam syllabus 2021 ऑफलाइन करवाई जाती है परीक्षार्थियों को इस परीक्षा के लिए निबंध , आवेदन पत्र , संक्षेपण आदि की मुख्य रूप से तैयारी करनी होती है ,SSC CGL TIER 3 exam syllabus के लिए 1 घंटे का टाइम दिया जाता है और परीक्षा 100 अंको की होती है हैंडीकैप्स और आरक्षित वर्ग के लिए कुछ अलग से प्रावधान किये गए है ssc की ऑफिसियल वेबसइट पर सभी जानकारी उपलब्ध है।

SSC CGL TIRE4 एग्जाम syllabus

SSC CGL TIRE4 एग्जाम मुख्य रूप से इस परीक्षा के सभी पेपर को पास करने के बाद स्किल टेस्ट के रूप में लिया जाता है जिसमे मुख्य रूप से कंप्यूटर और स्पीड टेस्ट आदि लिए जाते है

कंप्यूटर प्राणिवता टेस्ट CPT

– वर्ड प्रोसेसिंग , स्प्रेड शीट्स और जनरेशन ऑफ़ स्लाइड्स के सभी मॉड्यूल CSS , MEA आदि में अभ्यर्थी को कौशल होना चाहिए।

DEST डेटा एंटेरी स्पीड टेस्ट

– इसके लिए परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को 15 मिनिट का समय दिया जाता है जिसमे उनकी कंप्यूटर की स्पीड को चेक करने के लिए एक आर्टिकल दिया जाता है जिसमे कुल 2000 वर्ड्स टाइप करने होते है।

SSC CGL की परीक्षा में मुख्य रूप से TIRE 1 एंड TIRE2 सभी परीक्षा लिए जाते है पर TIRE 3 मुख्य रूप से सांख्यिकी अन्वेषक ग्रेड 2 व कम्पाइलर के पदों के लिए अनिवार्य है इसी के तरह ही SSC CGL का tier 4 पेपर भी TA , CSS , MEA और इंस्पेक्टर जैसे पदों के लिए उनकी परीक्षा में सम्मिलिति किये जाते है

आर्टिकल के द्वारा SSC CGL के मुख्य सिलेबस को दर्शाया गया है आर्टिकल में SSC CGL की और से करवाए जाने वाले सभी पेपर यानि की TIER 1, TIRE 2 , TIRE3 , एंड TIRE4 के सिलेबस को बताया गया है सिलेबस की और अधिक जानकारी की लिए आप SSC CGL की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर भी विजिट कर सकते है यंहा आपको ssc cgl से जुडी जानकारियों के साथ साथ और भी जानकारी जैसे एडमिट कार्ड , एग्जाम की टाइमिंग ऐसी जानकारी प्राप्त होगी

इस आर्टिकल में हमने ssc CGL से जुडी हुई सारी जानकारी देने का प्रयास किया हे , हमने इस पोस्ट में आपके लिए सभी जानकारी उपलबध करने का प्रयास किया है अगर आपको यह पोस्ट पसंद आती है तो इसे शेयर करना न भूले क्योकि आपका एक शेयर हमे आपके लिए सटीक जानकारी के साथ लेटेस्ट न्यूज़ एंड अपडेट लाने में मदद करेगा हम आशा करते है आप हमारे बनाये गए कंटेंट से संतुष्ट होंगे अगर आपको किसी भी प्रकार की त्रुटि या कमी लगती है तो आप कमेंट बॉक्स में हमे अपना सुझाव दे सकते है या हमे डायरेक्ट इस मेल – exampura@gmail.com पर मेल कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *