What is trading – जैसा की आप सभी जानते हैं की आज के युग में सबसे ज्यादा अगर किसी चीज को महत्व दिया जा रहा है तो वह है पैसा कमाना, और आज कल सभी अपने अपने तरीके से पैसा कमा कर अमर बनने की इच्छा रखते हैं, ताकि वो अपनी सभी इच्छाओं को पूरा कर सकें, कहा जाता है की पैसा सबकुछ नहीं होता लेकिन इस बदलते युग के साथ हमें यह पता चलता है की लगभग पैसा ही सबकुछ है, इसी लिए हर किसी को आज कल पैसा ही सबकुछ लगता है, आईये इस बात से हट कर चलते हैं अपने आज के टॉपिक की तरफ।
Note, if you want to read this article in Hindi then click below.
What is trading in share market, advantages and disadvantages in Hindi. Click Here
What is Trading
ट्रेडिंग का सीधा सा अर्थ है बेचना और खरीदना, अब आपके मन में सवाल आता है की खरीदा और बेचा तो सबकुछ ही जाता है, हाँ तो इसका यही अर्थ है की हर जगह पर ट्रेडिंग होती है, लेकिन एक और जगह है जहाँ पर कम्पनयों के शेयर्स को खरीदा बेचा जाता है, जिसे शेयर बाजार के नाम से जाना जाता है।
शेयर बाजार, कहा जाता है की शेयर बाजार एक ऐसा बाजार है जहाँ पर कोई भी या तो एक पल पूरी तरह बर्बाद हो सकता है या एक बार में ही अमीर भी बन सकता है, कहते हैं की ये एक जुआ है, तो आज के इस लेख में हम जानेंगे की सच में शेयर बाजार है क्या?
ट्रेडिंग दो प्रकार की होती है-
- Short Term Trading – Short Term में इंट्राडे, स्विंग और ऑप्शन ट्रेडिंग की जाती है।
- Long Term Trading – Long Term में डिलीवरी और पोजीशनल ट्रेडिंग की जाती है।
इन दो के अलावा भी स्काल्पिंग ट्रेडिंग, एल्गो ट्रेडिंग, मार्जिन ट्रेडिंग, और मूहूर्त ट्रेडिंग की जाती है। इन सब में से Intraday Trading, Swing Trading, Option Trading सबसे ज्यादा पॉपुलर है।
Note – ऊपर बताई गई सभी ट्रेडिंग नाम के बारे में विस्तार से जानने के लिए हमारा अगला लेख पढ़ें, ुमने मेने इन सभी के बारे में विस्तार से वर्णन किया है, इससे आप इन सभी करे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।
शेयर बाजार में किसी भी कंपनी के शेयर को कम दामों पर खरीद कर ज्यादा दामों पर बेचकर प्रॉफिट कमाया जाता है, लेकिन ट्रेडिंग सिर्फ शेयर्स में ही नहीं होती बल्कि कमोडिटी मार्केट और Forex मार्केट में भी होती है।
- कमोडिटी मार्केट में Gold, Silver, Crude oil की ट्रेडिंग की जाती है।
- Forex मार्केट में currencies जैसे; Rupees, Dollar, Pound की ट्रेडिंग होती है।
शेयर बाजार आज के युग में बहुत प्रचलन में है, क्यूंकि इससे पैसा कमा कर आज कल हर कोई बहुत जल्दी अमीर बनना चाहते हैं, और इसी जल्दी में कई लोग इससे बहुत बड़ा लोस्स खा बैठते हैं, आइये में आपको इसके नुकसान और फायदों के बारे में विस्तार से बताता हूँ।
अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा कामना चाहते हैं, और लोस्स खाने से बचना चाहते हैं तो इस लेख को ध्यान से पढ़ें, क्यूंकि अगर आप चाहते हैं की आपको कोई बड़ा लोस्स न हो तो इसके बारे में पहले सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें, ताकि आप सोच समझ कर पैसा इन्वेस्ट कर सकें, और इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी निचे दी गई है, आप इस जानकारी को ध्यान से पढ़ें और समझें।
Advantage of Trading
- ट्रेडिंग करने के लिए आपको बहुत अधिक पढ़ा लिखा होना जरूरी नहीं, कोई कम पढ़ा लिखा भी ट्रेडिंग कर सकता है।
- इंटरडे ट्रेडिंग में तुरंत फ्रॉफिट या लोस्स हो जाता है, इसके रिजल्ट के लिए ज्यादा वेट करने की जरूरत नहीं है।
- आपको पैसा इन्वेस्ट करके ज्यादा समय वेट करने की जरूरत नहीं है, जब आपका मन हो अपना पैसा निकल सकते हैं।
- आप अपनी नौकरी और बिज़नेस के साथ पार्ट टाइम के रूप में एक्स्ट्रा इनकम के लिए भी ट्रेडिंग कर सकते हैं।
- इसमें आपको और इन्वेस्टमेंट से अधिक इंट्रेस्ट (15% – 20%) मिलता है।
- इसमें पैसा इन्वेस्ट करने की कोई लिमिट नहीं होती है, कम से काम या ज्यादा से ज्यादा।
- और यह एक रेगुलेटेड मार्किट है, इसे SEBI द्वारा रेगुलेट किया जाया है।
Disadvantage of Trading
- यहाँ पर अगर आप बिना किसी एनालिसिस के या बिना किसी जानकारी के पैसा इन्वेस्ट करते हैं तो आपको एक बड़ा लोस्स होने की ज्यादा सम्भावना है।
- एक बार में ज्यादा पैसा बनाने की जल्दी में भी आपको बड़ा लोस्स झेलना पड़ सकता है।
- और यहाँ पर कई लोग ऐसे हैं जो इसे एक जुआ समझकर अपनी किस्मत आजमाते हैं और बिना सोचे समझे इन्वेस्ट कर देते हैं जिससे भी एक बड़ा लोस्स हो सकता है।
- और कई लोग दूसरों की बात मानकर (जिसे बाजार की भाषा में टिप कहते हैं), बिना कुछ सोचे समझे अपना पैसा लगा देते हैं और फिर उनको एक बड़ा लोस्स झेलना पड़ता है।
जैसा की मेने आपको ट्रेडिंग की फायदे और नुकसान बता दिए हैं, तो आपको समझ आगे होगा की आपको क्या करना है और कैसे करना है, आप अपने मेहनत के पैसे की इन्वेस्ट करने में कोई गलती नहीं करें।
आपको हमेशा सोच समझ कर और पुरे एनालिसिस के साथ ही ट्रेडिंग करनी है और ट्रेडिंग करने से पहले इसे समझना है की ट्रेडिंग है क्या और कैसे की जाती है, अगर आप सोच समझकर ट्रेडिंग करते हैं तो आप अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं, अगर आप इंटरडे ट्रेडिंग करते हैं तो आपको न तो ज्यादा पैसा चाहिए और न ही ज्यादा समय। और ट्रेडिंग करना इतना आसान है की इसे कम पढ़ा लिखा व्यक्ति, बिजनेसमैन, गृहणी या अन्य कोई भी कर सकता है, बस इसे सिखने की जरूरत है। ध्यान रहे ट्रेडिंग जितनी आसान और लाभदायक है उतनी ही जोखिम और नुकसान दायक भी है, आपकी एक छोटी सी गलती भी आपको डूबा सकती है। इसलिए कभी भी किस्मत आजमाने के लिए ट्रेडिंग न करें, पहले इसे समझें, इसके नियमो और अनुसासन का पालन करें और फिर ट्रेडिंग करें।
में आशा करता हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छे से समझ आयी होगी, अगर आपको इस जानकारी में कोई कमी या त्रुटि नजर आती है तो आप होने कमेंट कर सकते है या मेल कर सकते हैं, और अगर अच्छी लगी तो इसे अपने साथ और परिवार के साथ शेयर जरूर करें ताकि वो भी ट्रेडिंग के बारे में सिख कर अपने लिए सेविंग्स इकट्ठी कर सकें और अपना पैसा सही जगह इन्वेस्ट कर सकें।
NOTE:- अगर आप ने सोच लिया है की आप ट्रेडिंग करने वाले हैं तो आपको इसे सिखने के लिए जो बुक चाहिए हमने उस बुक की पीडीऍफ़ निचे दी है, आप इस बुक को पढ़ कर बहुत आसानी से ट्रेडिंग सिख सकते हैं, निचे दी गई पीडीऍफ़ को डाउनलोड करें और ध्यान से पढ़े।
Disclaimer:- हमारे द्वारा दी गई पीडीऍफ़ के हम स्वामी या मालिक नहीं है, अगर आपको इस पीडीऍफ़ से किसी भी तरह की कोई परेशानी है तो आप हमें मेल कर सकते हैं, आपको परेशानी होने पर यह पीडीऍफ़ यहाँ से हटा दी जाएगी।
Mail – official.byjusnotes@gmail.com
Tags – trading view, trading, trading tick, forex trading, intraday trading, nifty trading view, trading account, trading view.com, options trading, trading economics, best trading app, best trading app in India, algo trading, sgx nifty trading view, trading account format, swing trading.
Leave a Reply