भारत की प्रमुख नदियों की विस्तृत जानकारी

0

भारत की प्रमुख नदियों की विस्तृत जानकारी

Contents

exampura.com पर आपका स्वागत है आज यँहा आपको भारत की सभी प्रमुख नदियों के बारे में बताया जायेगा आप में से कुछ लोगो को उन नदियों के बारे में पता होगा पर कुछ नदिया होंगी जिनके बारे में आपने पहली बार सुना होगा , आज का आर्टिकल इसी विषय पर है की भारत में प्रमुख नदियाँ कोनसी ये उनका उद्गम कहा से हुआ , उनकी लम्बाई कितनी है , और भी नदियों से जुडी महत्वपूर्ण जानकरी , आर्टिकल को पूरा जानने के लिए अंत तक बने रहिये , आइये शुरू करते है।

भारत में नदियाँ इस देश की प्राचीन सभ्यताओं का प्रतीक है देश के लगभग सभी धार्मिक स्थलों पर नदियाँ पायी जाएँगी। भारत एक नदियों का देश है जिसमे नदियों को पूजा जाता है। क्योकि यह मीठे जल का एक प्रमुख स्रोत होती हैDetailed information of major rivers of India

भारत की प्रमुख नदियाँ की सूची –

1 गंगा नदी 11 अलकनंदा नदी 21 काली नदी 31 मानस नदी 
2 यमुना नदी 12 भागीरथी नदी 22 शरावती नदी 32 पेरियार नदी 
3 सरस्वती नदी 13 सरयू नदी 23 चिनाब नदी 33 तीस्ता नदी 
4 क्षिप्रा नदी 14 झेलम नदी 24 सतलुज नदी 34 हुगली नदी 
5 नर्मदा नदी 15 चंबल नदी 25 काली सिंध नदी 35 कोयल नदी 
6 गोदावरी नदी 16 बेलवा नदी 26 घाघरा नदी 
7 कावेरी नदी 17 सिंध नदी 27 कोसी नदी 
8 कृष्णा नदी 18 सोन नदी 28 गड़ंक नदी 
9 ब्र्हापुत्र नदी 19 जुवारी नदी 29 ताप्ती नदी 
10 महानदी 20 मांडोवी नदी 30 तुंगभद्रा नदी 

 

1 गंगा नदी –

गंगा नदी का भारत के लोगो में एक महत्वपूर्ण स्थान है लोगो ने गंगा नदी को माँ का दर्जा दिया है गंगा नदी का उद्गम स्थल – गंगोत्री हिमनद है , लम्बाई – 2,525 किलोमीटर , इस नदी का मुहाना – बंगाल की खाड़ी , सुंदरवन है , गंगा के जल को सभी जलो में सबसे पवित्र माना जाता है।

2 यमुना नदी –

यमुना नदी को गंगा नदी की सहायक नदी के रूप में माना जाता है इस नदी का उद्गम स्थल यमुनोत्री है , लम्बाई कुल 1,376 किलोमीटर है। इस नदी का मुहानां- त्रिवेणी संगम , इलाहबाद है

3 सरस्वती नदी –

सरस्वती नदी प्राचीन नदियों में से एक है तथा यह एक त्रि संगम का हिस्सा है यानि की तीनो पवित्र नदियाँ एक जगह मिल जाती हे जिसे त्रिसंगम कहते है।

4 क्षिप्रा नदी –

इस नदी को भारत की ऐतिहासिक नदियों में से एक गिना जाता है ख़ास बात यह है की एक नदी के किनारे पर उज्जैन महाकाल का ज्योतिर्लिंग स्थित है प्रमुख 4 स्थलों जंहा कुम्भ का मेला लगता है उनमे से एक इसी जगह लगता है। इस नदी का उद्गम स्थल – धार , लम्बाई – 196 किलोमीटर एवं मुहाना चम्बल है

5 नर्मदा नदी –

इस नदी का उद्गम स्थल अमरकंटक में स्थित नर्मदा कुंड से हुआ है नदी की लम्बाई – 1312 किलोमीटर है , भारत देश में तीसरी सबसे लम्बी बहने वाली नदी के रूप में मानी जाती है , इस नदी का मुहाना – बंगाल की खाड़ी , और अरब सागर को माना जाता है ।

6 गोदावरी नदी –

इस नदी का उद्गम स्थल – त्रयंबकेश्वर है और नदी की कुल लम्बाई – 1465 किलोमीटर है इस नदी का मुहाना – बंगाल की खाड़ी है ।

7 कावेरी नदी –

कावेरी नदी का उद्गम स्थल तालकावेरी है व नदी की कुल लम्बाई – 760 किलोमीटर है नदी की अंतिम सीमा – बंगाल की खाड़ी , कावेरी डेल्टा है। इस नदी के किनारे पर हिन्दुओ का प्रमुख तीर्थ स्थल है।

8 कृष्णा नदी –

इस नदी का उद्गम स्थल – महाबलेश्वर है , नदी की लम्बाई – 1290 किलोमीटर है , इस नदी की अंतिम सीमा – बंगाल की खाड़ी है , कृष्णा नदी को हिन्दुओ द्वारा पवित्र माना जाता आ रहा है।

9 ब्र्हापुत्र नदी –

नदी की कुल लम्बाई – 2900 किलोमीटर , उद्गम स्थल – कैलाश पर्वत , तिब्बत एवं इस नदी का मुहाना – बंगाल की खाड़ी है भारत की इस नदी का नाम पुल्लिंग है 

10  महानदी –

इस नदी का उद्गम स्रोत – धमतरी , नदी की लम्बाई – 885 किलोमीटर , नदी की अंतिम सीमा – बंगाल की खाड़ी

11 अलकनंदा नदी –

इस नदी को गंगा की स्रोत धारा माना जाता है , इस नदी की लम्बाई – 195 किलोमीटर एवं इस नदी का उद्गम स्थल गंगोत्री हिमनद , इस नदी का मुहाना – गंगा है

12 भागीरथी नदी –

नदी का उद्गम स्थल – गंगोत्री हिमनद , नदी की लम्बाई – 205 किलोमीटर और इस नदी की अंतिम सीमा – गंगा है टिहरी बांध भागीरथी एवं भीलांगना नदी के सगम पर है जो की विश्व का पांचवा सबसे उचाई वाला बांध है।

13 सरयू नदी –

यह एक वैदिक कालीन नदी है इसका उद्गम हिमालय से है जो अंत में गंगा में मिल जाती है

14 झेलम नदी –

इस नदी का उद्गम शेषनाग झील है

15 चम्बल नदी –

नदी का उद्गम स्थल – जानापाव पर्वत है नदी की कुल लम्बाई – 966 किलोमीटर एवं इस नदी का मुहाना – यमुना नदी है

16 बेतवा नदी –

नदी का उद्गम स्थल – होशंगाबाद , लम्बाई – 590 किलोमीटर एवं अंतिम सीमा – यमुना है

17 सिंध नदी –

उद्गम स्थल – विदिशा , लम्बाई – 470 किलोमीटर एवं मुहाना – यमुना नदी है

18 सोन नदी –

उद्गम स्थल अमरकंटक , लम्बाई – 784 किलोमीटर एवं मुहाना गंगा

19 जुवारी नदी –

लम्बाई – 92 किलोमीटर , उद्गम स्थल – पश्चिमी घाट , मुहाना – अरब सागर

20 मंडोवी नदी –

मांडोवी नदी , जुआरी नदी के साथ गोवा की प्रमुख नदी में से एक है

21 कला नदी –

कर्नाटक में स्थित काली नदी उत्तरा कन्नड़ के लोगो के लिए जीवन दायनी है ।

22 शरावती नदी –

दक्षिण भारत में स्थित है , शिमोगा जिले से निकलती है

23 चिनाब नदी

चिनाब नदी पंजाब की प्रमुख नदी में से एक है

24 सतलुज नदी

सतलुज नदी भी पंजाब नदी की प्रमुख नदियों में से एक है

25 काली सिंध नदी –

उद्गम स्थल – मध्य्प्रदेश फिर बाद में चम्बल की सहायक नदी

26 घाघरा नदी –

उद्गम स्थल नेपाल फिर बाद में गंगा में मिल जाती है

27 कोसी नदी –

कोसी नदी बिहार में बाढ़ का कारण बनती है

28 गंडक नदी –

नेपाल फिर बाद में गंगा नदी में मिल जाती है

29 ताप्ती नदी –

उद्गम स्थल मध्य्प्रदेश लम्बाई 740 किलोमीटर , फिर बाद में अरब सागर में मिल जाती है

30 मानस नदी –

यह भूटान की सबसे बड़ी नदी में से एक हे फिर बाद में ब्र्हापुत्र में विलित हो जाती है

यह पोस्ट आप सभी स्टूडेंट्स की सरकारी एग्जाम की तैयारी को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है हमने इस पोस्ट में आपके लिए सभी जानकारी उपलबध करने का प्रयास किया है अगर आपको यह पोस्ट पसंद आती है तो इसे शेयर करना न भूले क्योकि आपका एक शेयर हमे आपके लिए सटीक जानकारी के साथ लेटेस्ट न्यूज़ एंड अपडेट लाने में मदद करेगा हम आशा करते है आप हमारे बनाये गए कंटेंट से संतुष्ट होंगे अगर आपको किसी भी प्रकार की त्रुटि या कमी लगती है तो आप कमेंट बॉक्स में हमे अपना सुझाव दे सकते है या हमे डायरेक्ट इस मेल – exampura@gmail.com पर मेल कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *